Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 24 नवंबर 2016 (13:06 IST)
प्रधानमंत्री मोदी को शादी का न्योता देने युवराज सिंह पहुंचे संसद
भारतीय टीम के चर्चित क्रिकेटर युवराज सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। गुरुवार को प्रधानमंत्री को अपनी शादी का निमंत्रण देने संसद पहुंचे।
युवराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 30 नवंबर को होने वाली अपनी शादी के लिए आमंत्रित किया। युवराज के साथ उनकी मां शबनम भी थीं।
युवराज बॉलीवुड अभिनेत्री हेजल कीच से शादी कर रहे हैं। 30 नवंबर को चंडीगढ़ में सिख परंपरानुसार गुरुद्वारे में यह शादी होगी। इसके बाद 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू परंपरानुसार शादी होगी।