शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh, Global Twenty20 Canada League
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (18:10 IST)

संन्यास के बाद कनाडा लीग में खेलने के बदले युवराज को मिलेंगे 70 लाख रुपए

Yuvraj Singh। संन्यास के बाद कनाडा लीग में खेलने के बदले युवराज को मिलेंगे 70 लाख रुपए - Yuvraj Singh, Global Twenty20 Canada League
टोरंटो। 2007 में पहले टी-20 वर्ल्डकप में 19 सितंबर के दिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस बॉड के 1 ओवर में 6 छक्के जड़कर 'सिक्सर किंग' का तमगा हासिल करने वाले युवराज सिंह अब ग्लोबल क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। ग्लोबल ट्वंटी 20 कनाडा लीग में खेलने के बदले उन्हें 70 लाख रुपए मिलेंगे।
 
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद वैश्विक क्रिकेट में फिर से वापसी हो गई है और ग्लोबल ट्वंटी-20 कनाडा लीग में वह टोरंटो नेशनल्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस लीग में खेलने के बदले उन्हें काफी मोटी धनराशि मिलेगी।
 
युवराज ने 10 जून को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी जिसके साथ वह दुनियाभर में चल रही ट्वंटी 20 लीगों में हिस्सा ले रहे हैं और ग्लोबल ट्वंटी 20 कनाडा लीग उनकी रिटायरमेंट के बाद पहली लीग है।
 
युवराज के अलावा गेल, कीरोन पोलार्ड, ब्रैंडन मैकुलम और आंद्रे रसेल टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में अन्य बड़े नाम हैं। इन सभी स्टार्स क्रिकेटरों को युवराज के समान ही 70-70 लाख रुपयों का भुगतान किया जाएगा।
 
वर्ष 2011 की विश्वकप विजेता टीम के अहम खिलाड़ी रहे युवराज को इसी दौरान कैंसर का पता चला था लेकिन उन्होंने बीमारी के बावजूद कमाल का प्रदर्शन कर भारत को 28 वर्ष बाद विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
 
अक्टूबर 2000 में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवराज ने अक्टूबर 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट पर्दापण किया था। इसके बाद आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप 2007 में भी टीम का हिस्सा रहे थे, जो बाद में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विजेता बनी थी।
 
युवराज सिंह का अंतरराष्ट्रीय कॅरियर : युवराज ने 40 टेस्ट मैचों की 62 पारियों में 1900 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 169 रन रहा। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 304 वनडे मैचों की 278 पारियों में 8701 बनाए, जिसमें 14 शतक और 52 अर्धशतक थे । वनडे में युवराज का उच्चतम स्कोर 150 रन रहा। वनडे में उन्होंने 111 विकेट भी हासिल किए हैं।
 
मसाला क्रिकेट में भी युवराज का जलवा : टी20 जैसे मसाला क्रिकेट में भी युवी का बल्ला खूब चला। युवराज ने टीम इंडिया के लिए 58 टी20 मैचों में 1177 रन ठोंके, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल थे। उनका उच्चतम स्कोर 77 रन रहा। आईपीएल मैचों में युवी का जलवा छाया रहा। उन्होंने 132 आईपीएल मैचों की 126 पारियों में 2750 बनाए, जिसमें 13 अर्धशतक थे।
 
युवराज की कप्तानी वाली टीम पहला मैच हारी : ग्लोबल ट्वंटी 20 कनाडा लीग के इस पहले मैच में 37 साल के भारतीय ऑलराउंडर युवराज ने ने क्रिस गेल की कप्तानी वाली वैंकूवर नाइट्स के खिलाफ अपनी टीम टोरंटो नेशनल्स का नेतृत्व किया। यह मैच वैंकुवर नाइट्‍स ने 8 विकेट से जीता 
 
इस मैच में गेल की टीम वैंकूवर नाइट्स ने टॉस जीतने के बाद पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। टोरंटो नेशनल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। कप्तान युवराज 12 रन पर रन आउट हो गए। जवाब में वैंकूवर ने 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 162 रन बना डाले। 
ये भी पढ़ें
भारतीय कोच भरत अरुण का रहना तय, संजय बांगड़ पर खतरे की तलवार