बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh
Written By

कनाडा में टी 20 लीग खेलेंगे युवराज, विदेशी लीग खेलने वाले पहले भारतीय

Yuvraj Singh। कनाडा में टी 20 लीग खेलेंगे युवराज, विदेशी लीग खेलने वाले पहले भारतीय - Yuvraj Singh
नई दिल्ली। युवराज सिंह विदेश में टी-20 लीग खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे जिन्हें गुरुवार को कनाडा टी-20 लीग में टोरंटो नेशनल्स ने विदेशी खिलाड़ी के रूप में चुना है। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम और विंडीज के कीरोन पोलार्ड भी टोरंटो नेशनल्स टीम का हिस्सा होंगे। 5 टीमों की लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी।
 
हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले युवराज ने बीसीसीआई से विदेशी लीग में खेलने की अनुमति मांगी है, जो उन्हें मिलने की पूरी संभावना है। बीसीसीआई सक्रिय क्रिकेटरों को विदेशी लीग खेलने की अनुमति नहीं देता। यह भी एक कारण है कि युवराज ने संन्यास का ऐलान किया।
 
वीरेन्द्र सहवाग और जहीर खान यूएई में टी-10 लीग खेले थे। पिछले महीने इरफान पठान को ड्राफ्ट के जरिए कैरेबियाई प्रीमियर लीग में शामिल किया था लेकिन उन्होंने न तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लिया था और न ही बीसीसीआई से अनुमति ली थी।
 
बीसीसीआई ने उनके भाई यूसुफ को 2 साल पहले हांगकांग टी-20 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दी गई एनओसी भी वापस ले ली थी।
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 : बुमराह बोले, सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए इंग्लैंड की पिचें दुनिया की सबसे सपाट