मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh announce international retirement
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 जून 2019 (15:41 IST)

युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, मां की आंखों में आए आंसू

युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, मां की आंखों में आए आंसू - Yuvraj Singh announce international retirement
मुंबई। प्रसिद्ध क्रिकेटर और रिकॉर्डों के बादशाह युवराजसिंह ने सोमवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। युवराज करीब 17 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते रहे।

युवराज ने कहा कि मैंने कभी हार नहीं मानी। खेल से मेरा लव और हेट का रिश्ता रहा है। युवराज जब संन्यास की घोषणा कर रहे थे, तब सामने बैठीं उनकी मां शबनम की आंखों में आंसू छलक आए। 
 
युवराज भारत के लिए 40 टेस्ट, 304 वनडे और 58 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने क्रमश: 1900, 8701 और 1177 रन बनाए हैं। युवराज ने अपना आखिरी ट्वंटी-20 मैच फरवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ और वनडे जून 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

उम्दा बल्लेबाज युवराज ने गेंदबाजी में हाथ आजमाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 9, वनडे मैचों में 111, टी-20 में 28 और आईपीएल में 36 विकेट लिए। कैंसर के खिलाफ जंग लड़ने वाले युवराज ने कहा कि अब वे कैंसर पीड़ितों की मदद करेंगे।
12 दिसंबर 1981 को चंडीगढ़ शहर में जन्‍मे युवराज सिंह के पिता योगराज भी भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। बचपन में स्केटिंग का शौक रखने वाले युवराज को क्रिकेट खेलने की प्रेरणा अपने पिता से ही मिली। उन्‍होंने बेहद कड़ाई से युवराज को इस खेल में करियर बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवराज के लिए घर में ही पिच बनवा दी थी। युवराज ने बचपन में एक पंजाबी फिल्‍म 'मेहंदी शगणा दी' में भी काम किया था।