रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gift for Virat Kohli before Ind vs Aus match
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जून 2019 (15:52 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले कोहली को मिला यह अनोखा तोहफा

Virat Kohli
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को आईसीसी विश्वकप में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पूर्व अपने स्कूल से एक अनोखा तोहफा मिला।
 
किंग्स्टन ओवल में रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच से पूर्व कप्तान विराट को उनके स्कूल विशाल भारती पब्लिक स्कूल की ओर से स्कूल की मिट्टी भेंट की गई। विराट को यह तोहफा भी काफी पसंद आया और मैच से ठीक पहले मैदान में देश से आयी मिट्टी को सूंघते हुए उनकी तस्वीर भी देखी गई।
 
जिस समय स्कूल से आई मिट्टी को देख रहे थे, वहां टीम इंडिया के प्रमुख कोच रवि शास्त्री और विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी भी वहां मौजूद थे। विराट ने अपनी शुरुआती पढ़ाई विशाल भारतीय पब्लिक स्कूल से की थी जबकि नौवीं कक्षा में वह सेवियर कान्वेंट स्कूल में चले गए। वर्ष 1998 में विशाल भारती में पढ़ाई के दौरान वह वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में शामिल हुए थे।
 
विराट ने वर्ष 2008 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी और वर्तमान में तीनों प्रारूपों में टीम इंडिया के कप्तान हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
World Cup : गुलबदिन नाएब को स्पिनर राशिद खान की वापसी की आशा, मैच के दौरान सिर में लगी थी चोट