रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Rain threat on match IND vs AUS match
Written By
Last Modified: रविवार, 9 जून 2019 (12:48 IST)

IND vs AUS : बारिश खराब कर सकती है मैच का मजा

world cup
लंदन। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच रविवार को दोपहर 3 बजे शुरू होगा। लंदन में आज मौसम खराब है और यहां के मौसम विभाग ने बारिश की आशंका जताई है। इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होने वाले मैच का मजा खराब हो सकता है। 
 
खबर है कि लंदन में सुबह मौसम साफ रहेगा, लेकिन दिन में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने यह नहीं बताया है कि बारिश कहां होगी यानी ओवल मैदान इसके दायरे में है या नहीं। यदि बारिश की वजह से आज मैच नहीं हो पाया तो दोनों ही टीमों को बराबर अंक दे दिए जाएंगे।
 
विश्‍व कप 2019 में भारत का यह दूसरा मैच है। टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराया था। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया आज अपना तीसरा मैच खेलने जा रहा है। उसने पहले 2 मैचों में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज को हराया था। 
 
उल्लेखनीय है कि 7 जून को ब्रिस्टल में बारिश की वजह से पाकिस्तान-श्रीलंका का मैच नहीं हो सका था। इस मैच के अंक भी दोनों टीमों में बराबरी से बांट दिए गए थे। 
ये भी पढ़ें
ICC World Cup 2019 Live : भारत - ऑस्ट्रेलिया मैच का ताजा हाल