शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. India Australia One Day World Cup Match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2019 (18:49 IST)

World Cup : रविवार को भारत, ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगा : एलन बॉर्डर

World Cup : रविवार को भारत, ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती देगा : एलन बॉर्डर - India Australia One Day World Cup Match
लंदन। पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर का मानना है कि भारत अपनी कुछ कमजोरियों के बावजूद रविवार को यहां होने वाले विश्व कप मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगा।

ऑस्ट्रेलिया अभी शानदार फॉर्म में है। उसने अपने पिछले 10 वनडे मैच जीते हैं जिनमें भारत के खिलाफ मार्च में दर्ज की गई 3 जीत भी शामिल हैं। तब ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए विराट कोहली की टीम को 3-2 से हराया था।
 
भारत ने अपने पहले मैच में भले ही दक्षिण अफ्रीका को आसानी से हराया लेकिन बॉर्डर का मानना है कि इसे विश्वसनीय प्रदर्शन नहीं माना जा सकता है। बॉर्डर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा है कि उस दिन वे बमुश्किल जीत पाए थे। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन उन्होंने पर्याप्त रन नहीं बनाए थे और फिर रोहित शर्मा भारतीय पारी संवारने में सफल रहे।
 
उन्होंने कहा कि भारत की भी कुछ कमजोरियां हैं लेकिन उसके पास रोहित, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्वस्तरीय क्रिकेटर भी हैं। यह एक अच्छी टीम है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच से ऑस्ट्रेलिया को अपनी वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम ने पहले 2 मैचों में अफगानिस्तान और विंडीज को हराया।
 
बॉर्डर ने कहा कि अगर आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए बिना मैच जीत सकते हैं तो स्वाभाविक है कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहते हैं। अब यही समय है और भारत के खिलाफ अगला मुकाबला कड़ा होगा। 
यह ऑस्ट्रेलिया के लिए कड़ी चुनौती है लेकिन एक बार वे जब 2 अच्छी टीमों का सामना कर लेंगे तो उन्हें टूर्नामेंट में अपनी स्थिति का सही पता चल जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अफगानिस्तान की स्पिन से निबटना होगा न्यूजीलैंड को