सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Batsman Mohammad Shahzad
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 जून 2019 (11:24 IST)

World Cup : अफगानिस्तान को बड़ा झटका, मोहम्मद शहजाद विश्व कप से बाहर

World Cup : अफगानिस्तान को बड़ा झटका, मोहम्मद शहजाद विश्व कप से बाहर - Batsman Mohammad Shahzad
लंदन। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद घुटने की चोट के कारण विश्व कप के आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
 
विकेटकीपर बल्लेबाज शहजाद की जगह पर इकराम अली खिल को अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। यह अफगानिस्तान के लिए करारा झटका है जिसने अपने पहले दोनों मैच गंवाए हैं। इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ केवल सात रन बनाए थे। 
 
आईसीसी ने टूर्नामेंट के बाकी बचे मैचों के लिए मोहम्मद शहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल को अफगानिस्तान की टीम में रखने को मंजूरी दे दी है। विकेटकीपर शहजाद के घुटने में चोट लग गई है और वह प्रतियोगिता में आगे नहीं खेल पाएंगे।
ये भी पढ़ें
एमएस धोनी के 'बलिदान बैज' पर बवाल, BCCI धोनी के साथ