बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Sri Lanka vs. Afghanistan
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2019 (00:41 IST)

World Cup में श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस नियम से अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया

World Cup में श्रीलंका ने डकवर्थ-लुईस नियम से अफगानिस्तान को 34 रनों से हराया - Sri Lanka vs. Afghanistan
कार्डिफ। तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप (31 रन पर 4 विकेट) और लसित मलिंगा (39 रन पर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने बेहतरीन वापसी करते हुए मंगलवार को वर्षा प्रभावित आईसीसी विश्व कप मुकाबले में अफगानिस्तान को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 34 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। 
 
वर्षा के कारण मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 41 कर दी गई। श्रीलंका ने 36.5 ओवर में 201 रन बनाए। डकवर्थ-लुईस नियम के तहत अफगानिस्तान को 187 रन का संशोधित लक्ष्य दिया गया, लेकिन अफगानिस्तान की टीम 32.4 ओवर में 152 रन पर सिमट गई।
 
श्रीलंका को अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब उसने अपनी पहली जीत हासिल कर ली। दूसरी तरफ अफगानिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान को इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
 
प्रदीप को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार दिया गया। प्रदीप ने अफगानिस्तान के शीर्ष क्रम को ऐसा झकझोरा कि अफगान टीम वापसी नहीं कर पाई। रही सही कसर मलिंगा ने निचले क्रम को ध्वस्त कर पूरी कर दी। 
 
इससे पहले अफगानिस्तान ने अपने ऑफ स्पिनर मोहम्मद नबी की शानदार गेंदबाजी (30 रन पर 4 विकेट) के दम पर श्रीलंका को 201 रन पर रोक दिया था लेकिन अफगान बल्लेबाजों ने निराश किया।
 
बारिश के कारण मैच में ओवरों की संख्या 41 कर दी गई। श्रीलंका की पारी के 33वें ओवर के बाद बारिश आयी थी और उस समय श्रीलंका का स्कोर आठ विकेट पर 182 रन था। खेल शुरु होने के बाद श्रीलंका की पारी 19 रन जोड़कर 36.5 ओवर में सिमट गई। नबी ने 9 ओवर में 30 रन पर 4 विकेट लिए जबकि लेग स्पिनर राशिद खान और दौलत जादरान ने 2-2 विकेट लिए। 
 
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। श्रीलंका की टीम अच्छी शुरुआत और एक विकेट पर 144 रन की मजबूत स्थिति के बाद नबी की शानदार गेंदबाजी के सामने लड़खड़ा गई और उसने 180 रन तक 8 विकेट गंवा दिए। नबी ने श्रीलंका के मध्यक्रम को ऐसा झकझोरा की टीम फिर संभल नहीं पाई। 
 
कप्तान दिमुथे करुणारत्ने (30) को आउट करके कुसाल परेरा के साथ उनकी पहले विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी तोड़ने वाले नबी ने पारी के 22वें ओवर में श्रीलंकाई खेमे में दहशत फैलाई। इस ओवर में उन्होंने 3 विकेट लिए। 
 
नबी ने लाहिरू तिरिमाने (25) को बोल्ड किया तथा इसके बाद कुसाल मेंडिस (2) को स्लिप में रहमत शाह के हाथों कैच कराया। एंजेलो मैथ्यूज आउट होने वाले अगले बल्लेबाज थे जो खाता भी नहीं खोल पाए। 
 
तेज गेंदबाज हामिद हसन ने इसके बाद धनंजय डिसिल्वा (0) को विकेटकीपर मोहम्मद शहजाद के हाथों कैच कराया। उसकी मुश्किलें तब और बढ़ गई, जब तिसारा परेरा (2) रन आउट हो गए। इससे स्कोर 6 विकेट पर 159 रन हो गया। 
 
इसुरू उदाना (10) को दौलत जादरान ने बोल्ड किया जबकि दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे कुसाल परेरा ने राशिद खान की गेंद पर स्वीप करने के प्रयास में विकेट के पीछे दिया। उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके लगाये। यह पारी का 33वां ओवर था, जिसके बाद भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। 
ये भी पढ़ें
विश्व कप में भारत का पहला मैच आज, दक्षिण अफ्रीका से होने वाले इस मुकाबले पर करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की नजर