• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. Captain Gulbadan blamed bad bowling responsible for Afghanistan's defeat
Written By
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2019 (17:19 IST)

World Cup : कप्तान गुलबदन ने खराब गेंदबाजी को ठहराया अफगानिस्तान की हार का जिम्‍मेदार

World Cup : कप्तान गुलबदन ने खराब गेंदबाजी को ठहराया अफगानिस्तान की हार का जिम्‍मेदार - Captain Gulbadan blamed bad bowling responsible for Afghanistan's defeat
कार्डिफ। कप्तान गुलबदन नायब ने स्वीकार किया कि अफगानिस्तान को इंग्लैंड में खेलने में परेशानी आ रही है और श्रीलंका से विश्व कप में 34 रनों से मिली हार के लिए पहले 10 ओवरों में खराब गेंदबाजी को जिम्मेदार ठहराया
 
श्रीलंका ने पहले 10 ओवरों में 79 रन बना लिए थे। इसके बाद अफगानिस्तान ने वापसी की और श्रीलंकाई टीम को 37 ओवरों में 201 रनों पर समेट दिया। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने 35 रन फालतू दिए।
 
गुलबदन ने कहा कि हमने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत नहीं की और पहले 10 ओवरों में सटीक प्रदर्शन नहीं कर सके। गेंदबाजों ने जिम्मेदारी से प्रदर्शन नहीं किया। बीच के ओवरों में राशिद खान, हामिद हसन और मोहम्मद नबी ने अच्छी गेंदबाजी की।
 
उन्होंने कहा कि हम अगर 35 रन फालतू नहीं देते तो श्रीलंका का इतना स्कोर नहीं बनता। श्रीलंका ने इस तरह के हालात में काफी क्रिकेट खेली है लेकिन हमें इतना अनुभव नहीं है। इस वजह से बल्लेबाजों को दिक्कतें आईं। श्रीलंका ने उम्दा गेंदबाजी भी की।
ये भी पढ़ें
World Cup : श्रीलंका की बल्लेबाजी से पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने बेहद निराश