शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. India-South Africa World Cup 2019 match
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 जून 2019 (00:43 IST)

वर्ल्ड कप में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर धमाकेदार जीत की खास 5 बातें

वर्ल्ड कप में भारत की दक्षिण अफ्रीका पर धमाकेदार जीत की खास 5 बातें - India-South Africa World Cup 2019 match
साउथेम्पटन। टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आगाज दक्षिण अफ्रीका पर 6 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए किया। रोहित शर्मा के नाबाद शतक (122) के पहले युजवेंद्र चहल के 4 विकेट और जसप्रीत बुमराह की कातिलाना गेंदबाजी (35 रन पर 2 विकेट) इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे। जानिए भारत की शानदार जीत की 5 खास बातें... 
 
1. रोज बाउल के रनों से भरपूर दिखाई दे रहे भूरे विकेट पर अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सिक्का जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन टीम 50 ओवर 9 विकेट खोकर 227 रन ही बना सकी। भारत ने 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 230 रन बनाकर मैच जीत लिया। जिस विकेट पर 300 से ज्यादा रन बनने थे, उस विकेट पर अफ्रीकी बल्लेबाजों को भारत के तेज गेंदबाजों ने 'बैकफुट' पर धकेल दिया।
 
2. अपना 50वां वनडे मैच खेल रहे जसप्रीत बुमराह ने 6 ओवर के 24 रन के भीतर सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला (6) और डिकॉक (10) को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को जो शुरुआती झटके दिए, उससे वह उबर नहीं पाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए क्रिस मौरिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजी के साथ उसका क्षेत्ररक्षण भी काबिले तारीफ रहा।
 
3. दक्षिण अफ्रीका बुमराह के कहर से उबर भी नहीं पाया था कि युजवेंद्र चहल ने अपनी स्पिन के जाल में 4 बल्लेबाजों को उलझाकर उसकी कमर तोड़ दी। चहल के अलावा भुवनेश्वर कुमार को 50वें ओवर में जाकर क्रिस मौरिस और इमरान ताहिर के रूप में 2 विकेट मिले। विराट ने एक गलती हार्दिक पांड्‍या को गेंद थमा कर दी, जबकि 45 ओवर के बाद बुमराह को मोर्चे पर लगाया। यदि वे बुमराह को पहले ले आते तो संभव था कि अफ्रीका 200 रन के भीतर ही सिमट गया होता।
 
4. 50 ओवर के फॉर्मेट में जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य मुश्किल नहीं था, लेकिन गलत शॉट चयन करके शिखर धवन (8), विराट कोहली (18), लोकेश राहुल (26) और महेंद्र सिंह धोनी 34 रन पर आउट हो गए। मैच के बाद ये चारों खिलाड़ी जरूर इस पर मंथन करेंगे कि रबाडा को छोड़कर द. अफ्रीका के शेष कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने उन्होंने क्यों घुटने टेक दिए?
 
5. विकेट के एक छोर पर रोहित शर्मा खूंटा गाड़कर खड़े हुए थे। उनके तीन जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया। रोहित ने वर्ल्ड कप का दूसरा और वनडे करियर का 23वां शतक जड़ा। टीम के उपकप्तान रोहित का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा (24 वन-डे मैचों में 644 रन, 2 अर्द्धशतक, 2 शतक) लेकिन बुधवार को उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेलकर पिछले कलंक को धो डाला। रोहित ने अपनी पारी में 12 चौके और 2 छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या ने 7 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से नाबाद 15 रन बनाए।
ये भी पढ़ें
नई शिक्षा नीति में संस्कृत भाषा के लिए कई प्रस्ताव-सांसद शंकर लालवानी