शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Young Indian pace and spin attack bundles Bangladesh at below par score
Written By WD Sports Desk
Last Modified: रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (20:56 IST)

INDvsBAN भारत के युवा तेज और स्पिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 127 रनों पर समेटा

अर्शदीप और चक्रवर्ती ने बांग्लादेश को 127 रन पर समेटा

INDvsBAN भारत के युवा तेज और स्पिन गेंदबाजों ने बांग्लादेश को 127 रनों पर समेटा - Young Indian pace and spin attack bundles Bangladesh at below par score
INDvsBANअर्शदीप सिंह और वरूण चक्रवर्ती की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश को 127 रन पर ढेर कर दिया।

तेज गेंदबाज अर्शदीप ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि लगभग तीन साल बाद अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर चक्रवर्ती ने भी 31 रन देकर तीन विकेट हासिल किए जिससे बांग्लादेश की टीम 19.5 ओवर में सिमट गई। वाशिंगटन सुंदर, मयंक यादव और हार्दिक पंड्या ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज नाबाद 35 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 32 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे। उनके अलावा कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (27) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे अर्शदीप सिंह ने सही साबित किया।लिटन दास (04) ने अर्शदीप के पारी के पहले ओवर में चौका जड़ा लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर शॉर्ट कवर पर रिंकू सिंह को आसान कैच दे बैठे।

सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन (08) ने हार्दिक पर छक्का मारा लेकिन अर्शदीप की गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे बांग्लादेश का स्कोर दो विकेट पर 14 रन हो गया।

तौहीद तीन रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब चक्रवर्ती की गेंद पर पदार्पण कर रहे नितीश कुमार रेड्डी ने डीप स्क्वायर लेग पर उनका आसान कैच टपका दिया और गेंद चार रन के लिए चली गई। तौहीद ने अगली गेंद पर भी चौका मारा। कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने भी इसी ओवर में छक्का जड़ा। चक्रवर्ती 2021 टी20 विश्व कप के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं।

पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज मयंक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला ओवर मेडन फेंका।बांग्लादेश ने पावर प्ले में दो विकेट पर 39 रन बनाए।तौहीद (12) हालांकि जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए और चक्रवर्ती के अगले ओवर में लॉन्ग ऑन पर पंड्या को कैच दे बैठे।

मयंक ने महमूदुल्लाह (01) को डीप प्वाइंट पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराके अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया।चक्रवर्ती ने जाकिर अली (08) को बोल्ड करके 10वें ओवर में बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 57 रन किया।

सुंदर ने बांग्लादेश के कप्तान शंटो को अपनी ही गेंद पर लपककर टीम को छठा झटका दिया।रिषाद हुसैन (11) ने मयंक की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका मारा लेकिन चक्रवर्ती की गेंद पर पंड्या को कैच दे बैठे।

तस्कीन अहमद (12) ने सुंदर पर चौके के साथ 15वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया लेकिन फिर रन आउट हो गए।पंड्या ने शोरीफुल इस्लाम (00) को बोल्ड किया जबकि अर्शदीप ने मुस्ताफिजुर रहमान (01) के विकेट उखाड़कर बांग्लादेश की पारी का अंत किया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
7 विकेट से भारत ने बांग्लादेश को हराया, 71 गेंदों में बनाए 128 रन