• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India wins the toss opts to bowl first against Bangladesh
Written By WD Sports Desk
Last Updated : रविवार, 6 अक्टूबर 2024 (19:59 IST)

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - India wins the toss opts to bowl first against Bangladesh
INDvsBANभारत के नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ग्वालियर के माधवराव सिंधिया स्टेडियम में बांग्लादेश के कप्तान नजमल हुसैन शंटो के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

इस फैसले के पीछे ग्वालियर शहर में आने वाली ओस और शुरुआत में मिलने वाली गेंदबाजों को मदद है।भारत ने इस मैच में तेज गेंदबाजों मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी को पदार्पण का मौका दिया है।

टी-20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय टीम पहली बार इस प्रारूप में अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है। ग्वालियर में 14 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला जा रहा है।
आज यहां भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद सूर्यकुमार ने कहा कि मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी आज पर्दापण कर रहे हैं। मयंक को मुरली कार्तिक और नितीश को पार्थिव पटेल ने डेब्‍यू कैप सौंपी है।(एजेंसी)

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
बंगलादेश एकादश :- लिटन दास , नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हदय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली, महेदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफीजुर रहमान और शोरिफुल इस्‍लाम।

भारत एकादश :- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव।
ये भी पढ़ें
6 विकेटों से पाकिस्तान को हराकर भारत ने पाई टूर्नामेंट की पहली जीत