• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. World Cup 2015 team, team india
Written By
Last Modified: बुधवार, 18 मार्च 2015 (16:47 IST)

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के फाइनल में : सट्टा बाजार

World Cup 2015 team
मुंबई। क्वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होते ही विश्व कप पर सट्टेबाजी भी तेज हो गई है। गुरुवार को टीम इंडिया का मुकाबला सामना बांग्लादेश से होगा। सट्टेबाजों को उम्मीद है कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाएगी। बुकी न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पर भी दांव लगा रहे हैं। इन तीनों टीमों के भावों में काफी अंतर है।

पुलिस की सख्ती के चलते भारतीय सट्टेबाजी का अड्डा अब मुंबई से बदलकर हैदराबाद, सूरत और गोआ जैसी जगहें हो गई है, वहीं विदेशों में सट्टेबाज सिंगापुर से दांव खेल रहे हैं। टीमों की फॉर्म के हिसाब से भावों में उतार-चढ़ाव हो रहा है।  भारत की फाइनल में जगह पक्की मानी जा रही है और इसी के हिसाब से भाव लगाए जा रहे हैं।

विदेशी सट्टा बाजार में ऑस्ट्रेलिया को विजेता माना जा रहा है। 33 प्रतिशत के साथ वह सूची में टॉप पर है और 20 प्रतिशत के साथ न्यूजलैंड दूसरे नंबर पर हैं। यहां पर टीम इंडिया को संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका के साथ तीसरे स्थान पर है और उनके 18 प्रतिशत अवसर हैं।