मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. women world cup for ICC ODI world cup announced
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (13:11 IST)

मिताली राज की अगुवाई में वनडे विश्वकप 2022 खेलेगी टीम इंडिया, इन दो बड़े नामों को नहीं मिली जगह

मिताली राज की अगुवाई में वनडे विश्वकप 2022 खेलेगी टीम इंडिया, इन दो बड़े नामों को नहीं मिली जगह - women world cup for ICC ODI world cup announced
नई दिल्ली: मार्च में होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन हो गया है। 15 सदस्यीय टीम में रेणुका सिंह, मेघना सिंह और यास्तिका भाटिया जैसी युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है जबकि अनुभवी तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडेय और बल्लेबाज़ जेमिमाह रॉड्रिग्स को बाहर रखा गया है।

सितंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर युवा तेज़ गेंदबाज़ों मेघना सिंह और रेणुका सिंह ने अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए 32 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ शिखा को इस टीम में जगह नहीं मिली है। इसी तरह इस दौरे पर 21 वर्षीय बल्लेबाज़ यास्तिका ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था, इसलिए जेमिमाह और हरलीन देओल भी टीम में नहीं है।

यह बतौर कप्तान मिताली राज का आखिरी विश्वकप भी हो सकता है क्योंकि लगभग 2 दशकों से मिताली भारतीय महिला टीम की अभिन्न अंग बनी हुई हैं।पिछले साल टीम इंडिया का वनडे क्रिकेट में औसत प्रदर्शन रहा था अगर भारत को वनडे विश्वकप अपने नाम करना है तो मैदान पर खेले जाने वाले स्तर को बढ़ाना होगा।

आईसीसी महिला वनडे प्लेयर ऑफ द इयर के लिए एक भी नामंकन ना आना इस बात की पुष्टि करता है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए साल 2021 औसत रहा।कोविड काल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया का लचर प्रदर्शन रहा। भारत को 4-1 से सीरीज गंवानी पड़ी।

इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी भारत 2-1 से सीरीज हार गया। हालांकि दूसरा मैच भारत आखिरी गेंद पर हारा और अंपायर की नो बॉल से काफी विवाद हुआ।

तीसरे वनडे को जीतकर भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 26 वनडे मैचों के विजय रथ को रोका। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए यह ही इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धि रही।

लेकिन इस पूरी सीरीज में भारत ने जैसी ग्राउंड फील्डिंग की उससे खिलाड़ियों के फिटलेस लेवल और फील्डिंग कोच पर भी सवालिया निशान उठे। उम्मीद है कि न्यूजीलैंड से होने वाली सीरीज में यह सारी गलतियां सुधार ली जाए ताकि विश्वकप अभियान में कोई बाधा ना आए।

गौरतलब है कि इंग्लैंड में हुए पिछले विश्वकप में भारतीय टीम फाइनल में आकर हार गई थी। इस बार वह फाइनल में पहुंचकर अपना पहला विश्वकप उठाना चाहेगी।
ईसीसी महिला विश्व कप 2022 और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे के लिये : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष , स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंहइा कुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव ।

स्टैंडबाय : एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, रिचाा घोष, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, मेधना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, एस मेघना, एकता बिष्ट, सिमरन दिल बहादुर।