• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women U 19 T20 World Cup Semi Final india vs england match preview
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (15:46 IST)

महिला टी20 अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी

महिला टी20 अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का पलड़ा इंग्लैंड पर भारी - Women U 19 T20 World Cup Semi Final india vs england match preview
Women's U-19 T20 World Cup Semi Final : भारतीय टीम अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी तो टूर्नामेंट का अपना अपराजेय अभियान जारी रखना उसका लक्ष्य होगा। पहले मैच में मेजबान मलेशिया को 10 विकेट से हराने के बाद भारत ने श्रीलंका को 60 रन से और बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया । वहीं सुपर सिक्स चरण में स्कॉटलैंड को 150 रन से मात दी।
 
निक्की प्रसाद की कप्तानी वाली टीम के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ जी तृषा ने 59 गेंद में 110 रन बनाए जिसमें 13 चौके और चार छक्के शामिल थे। वहीं उनकी सलामी जोड़ीदार जी कमलिनी ने 42 गेंद में 51 रन की पारी खेली।
 
तृषा टूर्नामेंट में 5 मैचों में 76.66 की औसत से 230 रन बना चुकी है। इंग्लैंड की बल्लेबाज डेविना पेरिन 131 रन बनाकर दूसरे स्थान पर है ।
भारत ने स्कॉटलैंड को सिर्फ 58 रन पर आउट कर दिया था। आयुषी शुक्ला ने आठ रन देकर चार, वैष्णवी शर्मा ने पांच रन देकर तीन और तृषा ने छह रन देकर तीन विकेट लिए।
 
वैष्णवी अब तक 12 और आयुषी दस विकेट ले चुकी हैं।  (भाषा) 
 
टीमें :
 
भारत : निक्की प्रसाद (कप्तान ), सानिया शाल्के, जी तृषा, जी कमलिनी, भाविका अहिरे, ईश्वरी अवासरे, मिथिला विनोद, जोशिता वीजे, सोनम यादव, पारूनिका सिसोदिया, केसरी धृति, आयुषी शुक्ला, अनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
 
इंग्लैंड : एबी नोरग्रोव (कप्तान ), फीबी ब्रेट, ओलिविया ब्रिसडेन, टिली कोर्टीन कोलमैन, ट्रूडी जॉनसन, कैटी जोंस, चार्लोस लैम्बार्ट, इव ओनील, डेविना पेरिन, जेमिमा स्पेंस, चार्लोट स्टब्स, अमृता सुरेनकुमार, पृषा थानावाला, एरिन थॉमस , ग्रेस थाम्पसन।
 
मैच का समय : दोपहर 12 बजे से।
ये भी पढ़ें
अमेरिका के सबसे उम्रदराज ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ग्रेग बेल का निधन