शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. America's oldest Olympic gold medalist athlete Greg Bell passes away
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (15:55 IST)

अमेरिका के सबसे उम्रदराज ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ग्रेग बेल का निधन

अमेरिका के सबसे उम्रदराज ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता एथलीट ग्रेग बेल का निधन - America's oldest Olympic gold medalist athlete Greg Bell passes away
अमेरिका के लंबी कूद के महान एथलीट ग्रेग बेल (Greg Bell) का 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया जो एथलेटिक्स में सबसे उम्रदराज ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे।
 
विश्व एथलेटिक्स के अनुसार बेल ने 25 जनवरी को अंतिम सांस ली जिन्होंने 1956 ओलंपिक लंबी कूद के स्वर्ण पदक जीता था।

विश्व एथलेटिक्स ने बेल को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘‘विश्व एथलेटिक्स को यह सुनकर गहरा दुख हुआ है कि 1956 ओलंपिक लंबी कूद के चैंपियन ग्रेग बेल का शनिवार को 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वह एथलेटिक्स में सबसे उम्रदराज ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मिताली राज के पदचिन्हों पर चल रही हैं गोंगडी त्रिशा