गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Women's Cricket, Mithali Raj, Harmanpreet Kaur, T20 Cricekt
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 अप्रैल 2019 (19:23 IST)

मिताली, हरमनप्रीत, मंधाना टी-20 प्रदर्शनी मैचों में करेंगी कप्तानी

मिताली, हरमनप्रीत, मंधाना टी-20 प्रदर्शनी मैचों में करेंगी कप्तानी - Women's Cricket, Mithali Raj, Harmanpreet Kaur, T20 Cricekt
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की खिलाड़ी मिताली राज, हरमनतप्रीत कौर और स्मृति मंधाना महिला प्रदर्शनी ट्वंटी 20 मैचों में सुपरनोवास, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी टीमों की कप्तानी करेंगी। 
 
जयपुर में महिला ट्वंटी 20 प्रदर्शनी के चारों मैचों की मेजबानी की जाएगी जो आईपीएल प्लेऑफ के इतर होंगे। राउंड रॉबिन मैच 6, 8 और 9 मई को खेले जाएंगे जबकि फाइनल 11 मई को होगा। इस वर्ष तीसरी टीम वेलोसिटी को भी शामिल किया गया है। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने आईपीएल-12 संस्करण के दौरान इन महिला प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया है। इन प्रदर्शनी मैचों में कई देशों की खिलाड़ी हिस्सा लेंगी जिसका मकसद देश में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता जानना है। 
 
इन सभी मैचों का प्रसारण टीवी पर किया जाएगा। गत वर्ष आईपीएल के दौरान एकमात्र प्रदर्शनी ट्वंटी 20 मैच को आयोजित किया गया था जिसमें सुपरनोवास विजई रही थीं। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कराया गया था लेकिन इस रोमांचक मैच को देखने के लिये दर्शक मौजूद नहीं थे।
ये भी पढ़ें
अब भी खौफजदा है बम धमाके से बाल-बाल बचा यह क्रिकेटर