रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti Mandhana
Written By
Last Modified: बुधवार, 6 मार्च 2019 (23:15 IST)

स्मृति मंधाना ने कहा, हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं

स्मृति मंधाना ने कहा, हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं - Smriti Mandhana
गुवाहाटी। भारतीय महिला ट्वंटी-20 क्रिकेट टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले बुधवार को कहा कि टीम की तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं है।
 
सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने काफी रन लुटाए थे और भारत को इस मैच में 41 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। कप्तान मंधाना ने कहा, मुझे नहीं लगता कि हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी है। झूलन गोस्वामी एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को हमें मौके देने चाहिए और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे मैच जिताऊ प्रदर्शन करेंगे।
 
मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी और लक्ष्य का पीछा करना बेहतर समझा था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मंधाना ने कहा कि उन्हें टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने के उनके फैसले पर कोई अफसोस नहीं है।
 
कप्तान ने कहा, मुझे लगा था कि विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छा है और इसमें ज्यादा परिर्वतन नहीं होगा। लेकिन दूसरी पारी में विकेट में बदलाव आया और मेरा पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो गया। गेंदबाजी में हमने 10-15 रन ज्यादा लुटाए। हालांकि 160 रन का लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नहीं था पर हमारा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा।
 
मंधाना ने राधा यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वह एक बेहतरीन ट्वंटी-20 गेंदबाज के रुप में विकसित हो रही हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि राधा ट्वंटी-20 में टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। वह युवा है और मध्य क्रम में बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं।

भारत और इंग्लैंड सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार सात मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा। भारत को सीरीज में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना जरुरी है।
ये भी पढ़ें
आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर फेसबुक ने संसदीय समिति के समक्ष मांगी माफी