सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2019 (17:44 IST)

विराट कोहली ने पहले वनडे की जीत का श्रेय एमएस धोनी और केदार जाधव को दिया

Virat Kohli। मैच जीतने के बाद बोले कप्तान विराट कोहली, धोनी और केदार ने निभाई बेहतरीन जिम्मेदारी - Virat Kohli
हैदराबाद। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 6 विकेट से मिली जीत का श्रेय केदार जाधव और महेन्द्र सिंह धोनी की बेहतरीन बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजों को दिया है।
 
मैच के बाद विराट ने कहा कि यह एक मुश्किल मैच था। विकेट से ज्यादा मदद नहीं मिली इसके बावजूद हमने अच्छी गेंदबाजी की। हमारे पास अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव जैसे बल्लेबाज हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच हुई साझेदारी शानदार थी। यह जीत एक टीम के तौर पर हमारा संपूर्ण प्रदर्शन था।
 
भारतीय कप्तान ने कहा कि हमारा स्कोर जब 95 रनों पर 3 विकेट था, तो मैंने रवि भाई से बात की। उस समय केदार और धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी लेते हुए शानदार बल्लेबाजी कर टीम को यह जीत दिलाई। उन्हें ऐसा करते हुए देखना बहुत ही अच्छा लगा।
 
स्ट्रीट स्मार्ट क्रिकेटर केदार जाधव (नाबाद 81) और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 59) के शानदार अर्द्धशतकों तथा उनके बीच 5वें विकेट के लिए 141 रनों की अविजित साझेदारी की बदौलत भारत ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 
ये भी पढ़ें
बजरंग पुनिया ने बुल्गारिया में जीता स्वर्ण पदक अभिनंदन वर्धमान को समर्पित किया