• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Kohli' advice, IPL, World Cup, Team India
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (18:44 IST)

कोहली की सलाह, आईपीएल से खराब तकनीकी आदत नहीं सीखें खिलाड़ी

कोहली की सलाह, आईपीएल से खराब तकनीकी आदत नहीं सीखें खिलाड़ी - Kohli' advice, IPL, World Cup, Team India
विशाखापत्तनम। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को विश्व कप जाने वाले खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दिया कि वे आईपीएल के दौरान खराब तकनीकी आदतें नहीं सीखें और सतर्कता से कार्यभार संभाले।

 
 
उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि ऐसा करने के लिए 23 मार्च से शुरू हो रही इस लुभावनी लीग में अगर जरूरत हो तो वे मैचों से आराम भी ले सकते हैं। 
 
सात हफ्ते तक चलने वाली लीग 12 मई को समाप्त होगी और भारतीय टीम इसके 23 दिन बाद साउथम्पटन में पांच जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप का शुरुआती मैच खेलेगी। 
 
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच कहा, ‘उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि उनका खेल वनडे के हिसाब से ज्यादा खिसके नहीं। इसका मतलब है कि हमें उन खराब आदतों से सतर्क रहना होगा जो आईपीएल के दौरान शामिल हो सकती हैं।’ 
 
कोहली के लिए राष्ट्रीय टीम का हित सर्वोपरि है, वह चाहते हैं कि उनके साथी आईपीएल के दोरान इन चीजों का ध्यान रखें। 
 
उन्होंने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों को आईपीएल के दौरान खराब आदतों को नहीं डालने के लिए निरंतर प्रयास करना होगा ताकि इन पर लगाम लग सके। जैसे ही आप नेट में प्रवेश करते हो और खराब आदतें बनाने लगते हो, आप लय खो देते हो और बल्लेबाजी फार्म गंवा देते हो। और विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में फार्म में वापसी करना बहुत मुश्किल है।’
ये भी पढ़ें
Pulwama attack : सोशल मीडिया पर सेना के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने पर तीन कश्मीरी छात्राओं पर FIR