शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti Mandhana
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मार्च 2019 (20:06 IST)

स्मृति मंधाना ने हार के बाद कहा, प्रयोगों के लिए उचित समय नहीं

Smriti Mandhana
गुवाहाटी। कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना का मानना है कि खिलाड़ियों को भारतीय महिला टीम में खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए और कहा कि यह प्रयोग करने के लिए उचित समय नहीं है।

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में हरलीन देओल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण का मौका दिया। भारत ने यह मैच 41 रन से गंवाया।

मंधाना ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, वे कितने मैच खेलते हैं अगर आप इस पर गौर करो तो इनकी संख्या 6 से 8 तक है। मुझे नहीं लगता कि यह प्रयोगों के लिए उचित समय है। हमें आगे बढ़ने, उन्हें खुद को साबित करने का मौका देने के लिए इसी बल्लेबाजी क्रम को बनाए रखना होगा।

उन्होंने कहा, आपको साबित करने के लिए पर्याप्त समय मिलना चाहिए। जब हम टीम में आए थे तो मुझे नहीं लगता कि मैंने दूसरे या तीसरे मैच से ही रन बनाने शुरू कर दिए थे। हम प्रयोग करने के बजाय मैच जीतने पर ध्यान दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें
भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए एडम जंपा की नई 'ट्रिक'