हरमनप्रीत अब भी चोटिल, टी20 सीरीज में स्मृति मंधाना भारतीय टीम की कप्तान
मुंबई। टखने की चोट से उबर रही भारतीय महिला टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में नहीं खेल पाएंगी। चोटिल होने के कारण हरमनप्रीत को 3 वनडे मैचों की श्रृंखला के लिए भी टीम में नहीं चुना गया था।
उनकी अनुपस्थिति में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 15 सदस्यीय टीम की अगुवाई करेंगी जिसमें वनडे कप्तान मिताली राज भी शामिल हैं।
मध्यक्रम की बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति और प्रिया पूनिया ने टीम में वापसी की है। आक्रामक बल्लेबाज भारतीय फुलमाली और बाएं हाथ की तेज गेंदबाज कोमल जांजाद टीम में शामिल 2 नए चेहरे हैं। टी-20 श्रृंखला का पहला मैच 4 मार्च, दूसरा 7 मार्च और तीसरा 9 मार्च को खेला जाएगा। सभी मैच गुवाहाटी में होंगे।
भारतीय महिला टी-20 टीम इस प्रकार है- स्मृति मंधाना (कप्तान), मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), भारती फूलमाली, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, कोमल जांजाद, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, हरलीन देओल।