मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Smriti Mandhana
Written By
Last Updated : रविवार, 3 मार्च 2019 (19:46 IST)

दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद अब स्मृति की नजरें विश्व कप जीतने पर

Smriti Mandhana। दुनिया की नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद अब स्मृति की नजरें विश्व कप जीतने पर - Smriti Mandhana
गुवाहाटी। एक छोटा लक्ष्य पहले ही हासिल कर चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना की नजरें अब विश्व कप जीतने पर टिकी हैं। बेहतरीन फॉर्म में चल रही स्मृति पिछले महीने आईसीसी महिला रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी थीं।

सोमवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही 3 मैचों की टी-20 श्रृंखला में भारत की अगुआई करने वाली स्मृति ने कहा कि उनका लक्ष्य अब शीर्ष पर कायम रहना और विश्व खिताब जीतना है।
 
चोटिल हरमनप्रीत कौर की जगह टी-20 कप्तान बनाई गई स्मृति ने कहा कि एक बच्चे के रूप में जब आप खेलना शुरू करते हो तो आप हमेशा विश्व कप जीतने के बारे में सोचते हो। बेशक आईसीसी विश्व रैंकिंग में नंबर एक बनना जैसे व्यक्तिगत लक्ष्य भी होते हैं और इसे हासिल करना काफी संतोषजनक है लेकिन अब मुझे और कड़ी मेहनत करनी होगी। वहां पहुंचने से अधिक महत्वपूर्ण वहां बने रहना है।
 
उन्होंने कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में सबसे महत्वपूर्ण आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करना है। निश्चित तौर पर यह मेरे लिए छोटे लक्ष्यों में से एक है लेकिन निश्चित तौर पर मेरा बड़ा लक्ष्य विश्व कप जीतना है। आगामी श्रृंखला भारत को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले टीम के मुख्य खिलाड़ियों को अंतिम रूप देने का मौका देगी।
 
स्मृति ने हालांकि कहा कि मुख्य लक्ष्य श्रृंखला जीतना है जिसके कारण नई खिलाड़ी सामने आएंगी। आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में अगले साल 21 फरवरी से 8 मार्च तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही टी-20 विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और अगले 6 से 8 महीने में टीम के संयोजन को लेकर काफी कुछ तय हो जाएगा। मैंने और रमन सर (कोच डब्ल्यूवी रमन) ने उन चीजों पर बात की जिनकी कमी न्यूजीलैंड दौरे पर खली और साथ ही अगले विश्व कप के लिए अपने बल्लेबाजी क्रम पर।
 
स्मृति ने कहा कि इसलिए यह काफी रोमांचक समय है, क्योंकि हमारे पास इतनी युवा टीम है। हमें यह देखने के लिए 6 से 8 महीने इंतजार करना होगा कि सभी खिलाड़ी कहां हैं।

टीम में हरमनप्रीत की जगह लेनी वाली ऑलराउंडर हरलीन देओल के बारे में पूछने पर स्मृति ने कहा कि मुझे लगता है कि यह चयनकर्ताओं का फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि वह शानदार खिलाड़ी है और टी-20 प्रारूप के लिए परफेक्ट ऑलराउंडर है।

स्मृति ने साथ ही छोटे स्थलों पर मैच कराने के लिए बीसीसीआई की तारीफ की, क्योंकि यहां अधिक लोग मैच देखने आते हैं। 
ये भी पढ़ें
अफवाहों का बाजार गर्म, मसूद अजहर जिंदा है या मृत? पड़ताल जारी