शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Who will be the debuty on the south african tour board in a huddle
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 दिसंबर 2021 (13:49 IST)

रोहित शर्मा के हटने से टेस्ट सीरीज में कौन होगा उपकप्तान? इन नामों पर बोर्ड करेगा विचार

रोहित शर्मा के हटने से टेस्ट सीरीज में कौन होगा उपकप्तान? इन नामों पर बोर्ड करेगा विचार - Who will be the debuty on the south african tour board in a huddle
नई दिल्ली: भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए क्योंकि मुंबई में टीम के नेट सत्र के दौरान उनके बायें पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी। भारत ‘ए’ के कप्तान प्रियांक पांचाल टेस्ट श्रृंखला के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का विकल्प होंगे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को कल मुंबई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लगी। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन टेस्ट की श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। प्रियांक पांचाल टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह लेंगे। ’’

कौन होगा उपकप्तान ?

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को उपकप्तान नियुक्त किया गया था। उनके चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद अब उप कप्तान की कुर्सी खाली हो गई है।

बीसीसीआई ने कार्यवाहक उप कप्तान की घोषणा नहीं की है लेकिन लोकेश राहुल टेस्ट श्रृंखला के लिए उप कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे माने जा रहे हैं।

केएल राहुल भी न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले चोटिल हो गए थे। वह दक्षिण अफ्रीका से होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर रहे हैं। केएल राहुल ने इस साल इंग्लैंड के दौरे पर खासा अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमें लॉर्ड्स टेस्ट में एक शतक भी शामिल था।

अन्य दावेदार ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं।

ऋषभ पंत- अगला नाम यह भी हो सकता है। ऋषभ पंत के बल्ले के कारण भारत इस साल की शुरुआत में बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल हुआ था। रोहित शर्मा अब तक इस साल में सर्वाधिक (906) रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ठीक पीछे ऋषभ पंत ने इस साल 706 रन बनाए हैं। युवा कीपर को उपकप्तानी सौंपने की संभावना प्रबल है।

रविचंद्रन अश्विन- इस साल अश्विन ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल दिखाया है। यही कारण है कि ना सिर्फ आईसीसी रैंकिंग के लिहाज से अश्विन टेस्ट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज है बल्कि दूसरे सबसे सफल ऑलराउंडर भी हैं।

हाल ही में हरभजन सिंह के 413 टेस्ट विकटों का रिकॉर्ड तोड़ने वाले अश्विन इस साल 50 से ज्यादा टेस्ट विकेट ले चुके हैं। टीम दक्षिण अफ्रीका में भी उनको मौका देगी ही क्योंकि जड़ेजा चोट के कारण दौरे पर शामिल नहीं है। 

अजिंक्य रहाणे: अजिंक्य रहाणे को हाल में उप कप्तान की भूमिका से हटाया गया था क्योंकि अंतिम एकादश में उनकी जगह पक्की नहीं है। लेकिन बुरे फॉर्म के बावजूद अजिंक्य रहाणे को वापस उप कप्तानी मिलने की संभावना है। इस कारण है उनका अनुभव और बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया में टीम को बोर्डर गावस्कर ट्रॉफी जिताना

टेस्ट श्रृंखला 15 जनवरी को खत्म होगी जिसके बाद पार्ल में 19 जनवरी से तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी।टीम के विशेषज्ञ राघवेंद्र उर्फ रघु की थ्रो डाउन पर अभ्यास करते हुए 34 साल के रोहित को हाथ में गेंद भी लगी। लेकिन अभी उनकी चोट की गंभीरता का पता नहीं चला है।

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने बताया, ‘‘हां, रोहित के हाथ में चोट लगी थी लेकिन इसके बाद भी उसने बल्लेबाजी की। इसलिए हम मान सकते हैं कि चोट गंभीर नहीं थी। लेकिन लगता है कि इसके बाद मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और उसके पूर्ण रूप से फिट और उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है।’’

सूत्र ने कहा, ‘‘वे इसे देख रहे हैं। मांसपेशियों की चोट से उबरने में सामान्यत: चार हफ्ते का समय लगता है जिससे वह टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो गए हैं।’’इस क्रिकेटर के करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘चोट लगी है लेकिन चिकित्सा टीम उपचार कर रही है।’’

बीसीसीआई ने अब तक रोहित के स्कैन की रिपोर्ट की जानकारी नहीं दी है जिससे उनकी चोट की गंभीरता का पता चलेगा।सूत्र ने कहा, ‘‘मांसपेशियों की सबसे कम गंभीर चोट को भी रिहैबिलिटेशन सत्र के जरिए ठीक होने में एक महीने का समय लगता है। टेस्ट मैचों में लोकेश राहुल के साथ पारी का आगाज करने के लिए मयंक अग्रवाल तैयार हैं। राहुल संभावित उप कप्तान हो सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और अब कवर के तौर पर प्रियांक पांचाल भी शामिल हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह एकदिवसीय श्रृंखला के लिए फिट हो जाएगा।’’पता चला है कि पांचाल कल शाम टीम होटल पहुंच गए।

भारत ए टीम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांचाल को सोमवार रात मुंबई में टीम होटल पहुंचने को कहा गया है। वह रोहित के कवर के तौर पर वहां है। साथ ही इसलिए भी ऐसा किया गया क्योंकि वह हाल में दक्षिण अफ्रीका गया था और रन बनाए थे, उसे टीम से जुड़ने को कहा गया है।’’

प्रथम श्रेणी क्रिकेट के कारण हुआ पांचाल का चयन

पांचाल घरेलू क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं जहां उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 शतक सहित 7011 रन बनाए हैं। वह पार्थिव पटेल की अगुआई में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य रहे और भारत ए के कप्तान हैं। रिजर्व सलामी बल्लेबाज के रूप में अभिमन्यु ईश्वरन भी दावेदार थे लेकिन ‘ए’ श्रृंखला में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के कारण वह पिछड़ गए।
ये भी पढ़ें
किसे शामिल करें, किसे बाहर करें? करारी हार के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के सामने है यह समस्या