शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. When Tamim iqbal went out to bat with fractured wrist in Asia Cup
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जुलाई 2023 (15:31 IST)

जब एशिया कप में टूटी कलाई के बावजूद तमीम इकबाल ने बल्लेबाजी पर उतर जीता था दिल

जब एशिया कप में टूटी कलाई के बावजूद तमीम इकबाल ने बल्लेबाजी पर उतर जीता था दिल - When Tamim iqbal went out to bat with fractured wrist in Asia Cup
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज और एकदिवसीय मैचों के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल Tamim Iqbal ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के हर प्रारुप से विदाई ले ली है। तमीम इकबाल Bangladeshi Cricket बांग्लादेशी क्रिकेट की बल्लेबाजी का एक बड़ा नाम है। नम आंखो से उनकी घोषणा के बाद फैंस ने उनके सहास को याद किया जब वह टूटी कलाई के बावजूद अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी पर उतरे थे।
उस मैच में तमीम इकबाल बल्लेबाजी के लिए उतरे, चोटिल हुए, अस्पताल गए, कलाई में फ्रैक्चर के साथ वापस लौटे और फिर बल्लेबाजी की और इस बार एक हाथ से। उनके इस साहसिक कदम की जमकर तारीफ तब भी हुई थी और आज भी हो रही है।

संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए एशिया कप 2018 के इस मैच में डॉक्टरों ने तमीम को कह दिया था कि बाईं कलाई में फ्रैक्चर के कारण उनके लिए एशिया कप खत्म हो गया है लेकिन इसके घंटों बाद तमीम 9वां विकेट गिरने पर क्रीज पर उतरे और एक हाथ से बल्लेबाजी की थी।

उन्होंने शतक जड़ने वाले मुशफिकुर रहीम के साथ बल्लेबाजी की थी और अंतिम विकेट के लिए 32 रन जोड़ने में मदद की थी जिससे उनकी टीम 261 रन बनाने में सफल रही थी और बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की थी।

बांग्लादेश के कप्तान मशरेफ मुर्तजा ने इस मैच के बाद कहा था  कि 'काफी दबाव था, 2 विकेट जल्दी गिर गए और तमीम बल्लेबाजी नहीं कर सकता था लेकिन दोबारा बल्लेबाजी करने का फैसला उसने किया था । अगर वह बल्लेबाजी नहीं करना चाहता था तो कोई उस पर इसके लिए दबाव नहीं डाल सकता था।
कप्तान ने कहा था कि तमीम का बाहर होना बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने साथ ही मुशफिकुर की पारी को अपने देश के क्रिकेटर की सर्वश्रेष्ठ पारी में से एक करार दिया था। श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को अपनी टीम की बड़ी हार का मलाल था लेकिन उन्होंने भी तमीम की तारीफ की थी।

मुशफिकुर ने 150 गेंदों में 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 144 रनों की पारी खेली थी। यह उनके करियर का 6ठा एकदिवसीय शतक था जिससे टीम 49.3 ओवरों में 261 रन बनाने में सफल रही थी। इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 35.2 ओवरों में 124 रन ही बना सकी थी।

ऐसा रहा करियर

इकबाल ने अपने 16 वर्ष के क्रिकेट करियर में 70 टेस्ट में 5,134 रन बनाये जिसमें 10 शतक और एक दोहरा शतक शामिल है।वनडे क्रिकेट में शीर्ष क्रम के बल्लेबाज के तौर पर उनकी काबिलियत शानदार रही जिसमें उन्होंने 241 मैचों में 8,313 रन बनाये है। जिसमें 14 शतक जड़े थे जो बांग्लादेश के लिए किसी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा सैकड़े भी हैं। वह मौजूदा क्रिकेटरों में तीसरे सर्वाधिक रन जुटाने वाले खिलाड़ी भी हैं जिसमें वह विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद शामिल हैं।

इकबाल ने अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण 2007 में किया था और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन बनाये जिसमें 25 शतक और 94 अर्धशतक शामिल हैं।इकबाल ने साल 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट अप्रैल में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।बीसीबी ने अभी तक 50 ओवर के प्रारूप में कप्तान की घोषणा नहीं की है।
ये भी पढ़ें
मणिपुर की शांति के लिए ओढ़ा मेईती ध्वज, फुटबॉलर जैकसन सिंह ने किया खुलासा