गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India lifts Women Emerging Asia Cup with a convincing victory over Bangladesh
Written By
Last Modified: बुधवार, 21 जून 2023 (14:39 IST)

Asia Cup पर हुआ भारत का कब्जा, 31 रनों से बांग्लादेश को हराकर जीता खिताब

Asia Cup पर हुआ भारत का कब्जा, 31 रनों से बांग्लादेश को हराकर जीता खिताब - India lifts Women Emerging Asia Cup with a convincing victory over Bangladesh
श्रेयंका पाटिल और मन्नत कश्यप की फिरकी के जादू से India भारत ने बुधवार को यहां Bangladesh बांग्लादेश को फाइनल में 31 रन से हराकर Women Emerging Asia Cup महिला एमर्जिंग एशिया कप टी20 खिताब जीत लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 127 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया और फिर श्रेयंका (13 रन पर चार विकेट) और मन्नत (20 रन पर तीन विकेट) की फिरकी की बदौलत बांग्लादेश को 19.2 ओवर में 96 रन पर ढेर कर दिया।ऑफ स्पिनर कनिका आहुजा ने भी 23 रन देकर दो विकेट चटकाए।श्रेयंका, मन्नत और कनिका की स्पिन तिकड़ी ने मिशन रोड ग्राउंड की धीमी पिच पर बांग्लादेश की बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
नाहिदा अख्तर ने बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक नाबाद 17 रन बनाए जबकि शोभना मोस्तरी ने 16 रन की पारी खेली।इससे पहले दिनेश वृंदा 29 गेंद में 36 रन बनाकर भारत की ओर से शीर्ष स्कोरर रहीं जबकि कनिका ने 23 गेंद में नाबाद 30 रन बनाए।

बांग्लादेश की गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाकर भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा।वृंदा और कनिका के अलावा भारत की ओर से विकेटकपर यू छेत्री (22) और कप्तान श्वेता सहरावत (13) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाईं।
बांग्लादेश की तरफ से बाएं हाथ की स्पिनर नाहिदा ने 13 रन देकर दो जबकि ऑफ स्पिनर सुल्ताना खातून ने 30 रन देकर दो विकेट चटकाए।भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को सेमीफाइनल मुकाबला एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ने के बाद फाइनल में जगह बनाई थी।

भारत ने फाइनल से पहले सिर्फ एक मैच मेजबान हांगकांग के खिलाफ खेला। टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मैच था जो उसने नौ विकेट से जीता।इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल सहित भारत के तीन मैच एक भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गए।बारिश के करण टूर्नामेंट में आठ मैच नहीं खेले जा सके।(भाषा)
ये भी पढ़ें
England की 'Bazball approach' पड़ी Ben Stokes पर भारी, Australia ने जीता Ashes का पहला टेस्ट