टी20 क्रिकेट सीरीज में वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 2-0 से क्लीन स्वीप किया
पल्लेकेल। शिमरॉन हेत्मायेर (नाबाद 43) और आंद्रे रसेल (नाबाद 40) की शानदार पारियों के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दूसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में 7 विकेट से हराकर 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दासुन शनाका के 24 गेंदों में 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 31 रन की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम ने 17 ओवर में 3 विकेट पर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। रसेल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया।
श्रीलंका की तरफ से शनाका ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। उनके अलावा तिसारा परेरा ने 13 गेंदों में एक चौका और एक छक्का के सहारे नाबाद 21 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से फैबियन एलेन ने 24 रन देकर 2 विकेट लिया जबकि शेलडन कॉट्रेल, ओशाने थॉमस और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।
विंडीज की पारी में ब्रेंडन किंग ने 21 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43, हेत्मायेर ने 42 गेंदों में 3 चौकों के सहारे नाबाद 43 और रसेल ने 14 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी में 6 छक्के लगाए। श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज ने 26, लाहिरु कुमारा ने 28 और शनाका ने 10 रन देकर एक-एक विकेट लिया।