• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies Sri Lanka ODI series, Sri Lanka cricket team
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2016 (19:39 IST)

डिकवेला और मेंडिस की पारियों से श्रीलंका का बड़ा स्कोर

डिकवेला और मेंडिस की पारियों से श्रीलंका का बड़ा स्कोर - West Indies Sri Lanka ODI series, Sri Lanka cricket team
बुलावायो। निरोसन डिकवेला और कुसाल मेंडिस दोनों ही अपने पहले शतक से केवल 6 रन से चूके गए लेकिन उनकी बड़ी अर्द्धशतकीय पारियों की मदद से श्रीलंका ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ सात विकेट पर 330 रन बनाए। 

डिकवेला (94) और मेंडिस (94) दोनों ने अपने करियर का सर्वोच्च स्कोर बनाया। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा (58) ने भी अर्द्धशतक जमाया जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले श्रीलंका बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल रहा। 
 
श्रीलंका ने कुसाल परेरा (सात) का विकेट जल्दी गंवा दिया जिसके बाद डिकवेला ने डिसिल्वा के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 अैर मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 107 रन की दो शतकीय साझेदारियां निभाईं। 
 
डिकवेला को वेस्टइंडीज के सबसे सफल गेंदबाज कप्तान जैसन होल्डर (57 रन देकर तीन विकेट) ने पगबाधा आउट किया। उनकी 106 गेंद की पारी में सात चौके और एक छक्का शामिल है। 
 
मेंडिस ने अधिक तेजी से रन बनाए तथा एश्ले नर्स की गेंद पर विकेट के पीछे कैच देने से पहले 73 गेंदों का सामना करके सात चौके और पांच छक्के जड़े। कप्तान उपुल थरंगा (26) और सचित पतिराना (नाबाद 24) ने भी उपयोगी योगदान दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चयनकर्ता बनना चाहते हैं रिकी पोंटिंग