• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Ricky Ponting, former captain,
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , बुधवार, 23 नवंबर 2016 (21:27 IST)

चयनकर्ता बनना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

Cricket News
मेलबोर्न। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वह चयनकर्ताओं के अध्यक्ष पद पर काम करने के लिए तैयार हैं और साथ ही टीम के साथ बतौर कोच भी काम कर सकते हैं।
         
रॉड मार्श के बाद पोंटिंग को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) में चयनकर्ता अध्यक्ष पद पर प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। मार्श ने दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया को वनडे और टेस्ट में मिली हार के बाद अपना पद छोड़ दिया था। अास्ट्रेलिया को सीरीज में मिली हार के बाद टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों की कड़ी आलोचना हुई थी।
        
मार्श ने गत सप्ताह अपने पद से हटने की घोषणा की थी और फिलहाल ट्रेवर होन्स अंतरिम आधार पर उनकी जगह पद संभाल रहे हैं। पोंटिंग ने बुधवार को वर्ल्ड कप ऑफ गोल्फ सेलेब्रिटी प्रो-एम टूर्नामेंट के दौरान यहां ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा  मैं चयनकर्ता अध्यक्ष पद के बारे में जरूर सोचूंगा। मैंने यह बात क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी बताई है और मैं किसी भी तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़कर खुशी महसूस करूंगा।
        
उन्होंने कहा टीम के पूर्णकालिक कोच की भूमिका भी ऐसा पद है, जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं और इस पर काम कर सकता हूं। हालांकि मुझे इसके लिए अपने परिवार से भी बात करनी होगी। पोंटिंग वर्ष 2015 में इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स के कोच पद से हट गए थे।
           
41 वर्षीय पूर्व कप्तान ने कहा कोचिंग की भूमिका के लिए उन्हें करीब छह से सात महीने बाहर रहना होगा। मैंने ऐसा 20 वर्षों तक किया है। इसलिए मुझे आगे के बारे में सोचने के लिए परिवार से बात करनी हेागी। वैसे पोंटिंग फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की ट्वंटी 20 सीरीज के लिए कोचिंग की भूमिका निभा सकते हैं और इस बारे में अभी उनकी सीए से बातचीत चल रही है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ऑलराउंडर कार्टराइट ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल