गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies beat South Africa by eight wickets in the third T20 and won the series 3-0
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (14:46 IST)

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती

वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 8  विकेट से हराकर श्रृंखला 3-0 से जीती - West Indies beat South Africa by eight wickets in the third T20 and won the series 3-0
West Indies vs South Africa T20 Series : निकोलस पूरन के 13 गेंद में 35 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने वर्षाबाधित तीसरे टी20 क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रृंखला 3 . 0 से अपने नाम कर ली।
 
बारिश के कारण खेल एक घंटे विलंब से शुरू हुआ। दक्षिण अफ्रीका की पारी के पांचवें ओवर में बारिश फिर शुरू हो गई जिससे मैच प्रति टीम 13 ओवर का कर दिया गया।
 
दक्षिण अफ्रीका ने उस समय बिना किसी नुकसान के 23 रन बना लिये थे जब बारिश शुरू हुई। ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 गेंद में 40 रन बनाकर टीम को चार विकेट पर 108 रन तक पहुंचाया । स्टब्स ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
जवाब में पूरन ने दो चौके और चार छक्के जड़े । वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 60 रन था जब पूरन चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए।
 
शाइ होप ने 24 गेंद में नाबाद 42 और शिमरोन हेटमायेर ने 17 गेंद में 31 रन बनाये । दोनों ने तीसरे विकेट की अटूट साझेदारी में 56 रन जोड़े।
 
इस साल टी20 विश्व कप से पहले भी वेस्टइंडीज ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 श्रृंखला में 3 . 0 से हराया था।  (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा