वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की पकड़ मजबूत
डोमिनिका। मोहम्मद अब्बास (46 रनों पर 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को पहली पारी 247 रनों पर समेटने के बाद उसकी दूसरी पारी में भी जल्द ही पहला विकेट झटक लिया और तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी पकड़ मजबूत कर ली।
मोहम्मद अब्बास के अलावा यासिर शाह ने भी 3 विकेट लिए। वेस्टइंडीज ने 218 रनों पर 5 विकेट से आगे खेलना शुरू किया और 247 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 174 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
पाकिस्तान की दूसरी पारी में शान मसूद ने 21, यूनुस खान ने 35, असद शफीक ने 13, मोहम्मद आमिर ने 27 और यासिर शाह ने 38 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ ने 3, शैनन गैब्रिएल ने 2 और देवेन्द्र बिशू ने 2 विकेट लिए।
वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 7 रनों पर 1 विकेट गंवा दिया। कीरन पावेल 4 रनों पर यासिर शाह का शिकार बने। उनके आउट होते ही दिन की समाप्ति की घोषणा कर दी गई। वेस्टइंडीज को अभी भी 297 रनों की जरूरत है और उसके 9 विकेट शेष हैं। (भाषा)