सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. We dominated all departments says Eoin Morgan
Written By
Last Modified: लीड्स , बुधवार, 18 जुलाई 2018 (15:05 IST)

मोर्गन ने कहा, हमने सभी विभागों में दबदबा बनाया

मोर्गन ने कहा, हमने सभी विभागों में दबदबा बनाया - We dominated all departments says Eoin Morgan
लीड्स। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे में श्रृंखला जीतने के दौरान हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पहले दो मैचों में गलतियों से सबक लेने के बाद टीम ऐसा करने में सफल रही।

 
जो रूट के 13वें एकदिवसीय शतक की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को 44.3 ओवर में ही 257 रन के लक्ष्य को हासिल करके आठ विकेट से जीत दर्ज की। मेजबान टीम ने श्रृंखला 2-1 से जीती। मैच जीतने के बाद मोर्गन ने कहा, हमने खराब शुरुआत की। श्रृंखला आगे बढ़ने के साथ हमने सुधार किया। यह द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलने का फायदा है।
 
उन्होंने कहा कि ट्रेंटब्रिज के बाद लगातार सुधार शानदार रहा। मुझे लगता है कि आज हमने सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया, शुरुआत से ही। मार्क वुड और डेविड विली ने तीन या चार ओवर गेंद को अच्छी तरह स्विंग कराया और इसके बाद भारतीय टीम कभी हमारे चंगुल से बाहर निकलती नहीं दिखी।
 
रूट और मोर्गन ने तीसरे विकेट के लिए 186 रन की अटूट साझेदारी की। लार्ड्स में भी तीन अंकों में पहुंचने में सफल रहे रूट का यह लगातार दूसरा शतक है और इससे वह एक अगस्त से शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला से पहले अच्छी लय में दिख रहे हैं।
 
मोर्गन ने कहा, मुझे लगता है कि यह काफी उत्साहवर्धक है (टेस्ट श्रृंखला के लिए)। उसने जिस तरह का धैर्य दिखाया, विशेषकर अंतिम दो मैचों में, यह वही जो रूट है जिसे हम जानते हैं और विश्वास करते हैं। इस शतक के साथ रूट एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले इंग्लैंड के बल्लेबाजों के बीच शीर्ष पर पहुंच गए। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या सिर्फ आईपीएल खेलने लायक ही बचे हैं धोनी?