• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. VVS Laxman, Mohammad Shami, Hardik Pandya
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (00:21 IST)

शमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं हार्दिक : लक्ष्मण

शमी के साथ गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते हैं हार्दिक : लक्ष्मण - VVS Laxman, Mohammad Shami, Hardik Pandya
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय स्टार बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने यहां कहा कि वे हरफनमौला काबिलियत को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में अंतिम एकादश में में करुण नायर की जगह ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को तरजीह देंगे।
लक्ष्मण पूरी तरह से ‘पांच गेंदबाजों की थ्योरी’ पर भरोसा करते हैं और चाहते हैं कि पंड्या मोहम्मद शमी के साथ गेंदबाजी की शुरूआत करें और अमित मिश्रा तीसरे विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर खेलें। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा इंग्लैंड सीरीज की पूर्व संध्या पर आयोजित एक बातचीत के दौरान लक्ष्मण ने पीटीआई से कहा कि मैं पांच गेंदबाजों की थ्योरी का पक्षधर हूं। विशेषकर इस भारतीय टीम की गहराई को देखते हुए। 
 
अश्विन अच्छी बल्लेबाजी फार्म में है, रिद्धिमान साहा भी अच्छी फार्म में है, रविंद्र जडेजा भी अच्छी फार्म में है, मैं अमित मिश्रा को उसी एक्शन में देखना चाहूंगा जिसमें उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ गेंदबाजी की थी। वे मैच विजेता साबित हुआ है, तीन बेहतरीन स्पिनर इस इंग्लैंड के बल्लेबाजी लाइन पर काफी दबाव डाल सकते हैं। 
 
लक्ष्मण ने पंड्या के स्थान के बारे में कहा कि पंड्या नई गेंद के साथ एक विकल्प हो सकता है और यही एक कारण है कि उसे टीम में शामिल किया गया है। पंड्या अब 140 किमी प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहा है, वह अपनी लाइन एंव लेंथ में काफी निरंतर है। वह भी वो 10 या 15 ओवर दे सकता है जो कि अन्य तेज गेंदबाज दे सकते हैं। वह निश्चित रूप से मेरी पसद होगा।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
खतरा टला, राजकोट टेस्ट के लिए बीसीसीआई को मिलेंगे 58 लाख