मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virender Sehwag Shoaib Akhtar Pakistan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 नवंबर 2017 (01:10 IST)

सहवाग और शोएब भिड़ेंगे आइस क्रिकेट में

सहवाग और शोएब भिड़ेंगे आइस क्रिकेट में - Virender Sehwag Shoaib Akhtar Pakistan
नई दिल्ली। पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर क्रिकेट मुकाबले में देखने को मिलेगी लेकिन इस बार ऐसा क्रिकेट मैदान पर नहीं बल्कि आइस क्रिकेट में दिखाए देगा।
 
सहवाग और शोएब की भिड़ंत स्विट्जरलैंड के सेंट मौरिट्ज में बर्फ की झील पर एल्प्स पर्वत के सामने होगी। सेंट मौरिट्ज में 1988 में शौकिया तौर पर क्रिकेट मैच हुआ था लेकिन यह पहली बार होगा जब इस खेल के महान खिलाड़ियों के बीच यहां मुकाबला होगा। अगले साल आठ और नौ फरवरी को यहां दो टी-20 मैच खेले जाएंगे, जिसमें सहवाग और शोएब के अलावा मोहम्मद कैफ, महेला जयवर्धने, लसिथ मलिंगा, माइकल हसी, ग्रीम स्मिथ, जैक कैलिस, डेनियल विटोरी, नाथन मैकुलम, ग्रांट इलियट, मोंटी पनेसर और औवैस शाह खेलेंगे।
 
सेंट मौरिट्ज आइस क्रिकेट के लॉन्च कार्यक्रम में यहां मौजूद सहवाग ने कहा कि बर्फ पर क्रिकेट खेलने के प्रस्ताव पर उन्होंने दो मिनट में हामी भर दी जबकि कैफ ने यह फैसला पांच मिनट में किया।
 
सहवाग ने कहा कि मैंने कभी सोचा नहीं था कि बर्फ पर क्रिकेट खेलना संभव है लेकिन ये अब हो रहा है। मैं इसका अनुभव करना चाहता हूं। यह गंभीर क्रिकेट नहीं होगा लेकिन फिर भी यहां खेलना चुनौतिपूर्ण होगा।’ कैफ ने कहा कि यूरोप में क्रिकेट लोकप्रिय नहीं है लेकिन इस शुरुआत से हम वहां प्रभाव छोड़ पाएंगे। बर्फ पर खेलना सुनने में काफी रोचक लगता है।’ (भाषा)