गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli team won the fielding drill called by T Dilip at Chepuk
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (12:22 IST)

T दिलीप ने बताया अभ्यास सत्र में किसकी टीम ने लपके सबसे ज्यादा कैच (Video)

भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में जमकर बहाया पसीना

T दिलीप ने बताया अभ्यास सत्र में किसकी टीम ने लपके सबसे ज्यादा कैच (Video) - Virat Kohli team won the fielding drill called by T Dilip at Chepuk
INDvsBAN रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सभी 16 खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले सोमवार को यहां चेपॉक स्टेडियम में अभ्यास सत्र के दौरान जमकर पसीना बहाया।टीम के खिलाड़ियों ने रविवार को विश्राम के बाद अपने तीसरे अभ्यास सत्र में भाग लिया। बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला का शुरुआती मैच यहां 19 सितंबर से खेला जायेगा।

अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी के लिए दिग्गज विराट कोहली सबसे पहले पहुंचे और उनके पास वाले नेट में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अभ्यास कर रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की।

इन दोनों के बाद कप्तान रोहित, शुभमन गिल और सरफराज खान बल्लेबाजी अभ्यास के लिए पहुंचे। सरफराज दलीप ट्रॉफी के दूसरे दौर के मैच के बाद टीम से देर से जुड़े हैं। रोहित ने अभ्यास सत्र के दौरान स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा बल्लेबाजी की।

हरफनमौला रविंद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी स्थानीय गेदबाजों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी अभ्यास किया।अभ्यास पिच से गेंदबाजों को अच्छी उछाल मिल रही थी। दो मैचों की श्रृंखला के शुरुआती मुकाबले से पहले भारतीय टीम दो और अभ्यास सत्र में भाग लेगी।

बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है।चेन्नई की पिच आमतौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है और ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि भारतीय टीम तीन स्पिनरों और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरे।


तेज गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर होगा जबकि स्पिन विभाग में अश्विन और जडेजा के साथ कुलदीप यादव के अंतिम एकादश में जगह बनाने की संभावना है। ऐसी स्थिति में पिछले कुछ समय से अपने हरफनमौला खेल से लगातार प्रभावित करने वाले अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है।

पंत दो साल के अंतराल के बाद टेस्ट टीम में वापसी के लिए तैयार है। पंत के एकादश में आने से इंग्लैंड के खिलाफ पिछली श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल को बेंच पर बैठना होगा।
भारत के क्षेत्ररक्षण कोच टी दिलीप उमस भरी परिस्थितियों के बावजूद खिलाड़ियों की अभ्यास के प्रति प्रतिबद्धता को देखकर प्रभावित थे।दिलीप ने अभ्यास सत्र के बाद BCCI T.V से कहा,‘‘आज के सत्र के लिए हमारी योजना टीम ड्रिल के लिए सभी खिलाड़ियों को साथ में रखना था। इसके दो चरण थे। उमस को देखते हुए पहले खिलाड़ियों ने आपस में प्रतिस्पर्धा की।’’

उन्होंने कहा,‘‘हमने टीम को दो ग्रुप में बांट दिया तथा कैच लेने की प्रतियोगिता की। जिस टीम में कम गलतियां की वह विजेता बनी। आज विराट की टीम ने जीत हासिल की। गर्मी को देखते हुए कुल मिलाकर यह सत्र शानदार रहा।’ (भाषा)


ये भी पढ़ें
भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, SAFF Championship से शुरु होगी परीक्षा