शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Steve Smith, India Australia Test series
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (17:44 IST)

स्मिथ की टिप्पणी को कोहली ने किया खारिज, बोले...

स्मिथ की टिप्पणी को कोहली ने किया खारिज, बोले... - Virat Kohli, Steve Smith, India Australia Test series
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी स्टीव स्मिथ की इस टिप्पणी कि 'श्रृंखला के शुरुआती मैच में बुरी तरह हारने से भारत अब दबाव में होगा' को खारिज करते हुए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे और उनकी टीम पूरी तरह से सहज हैं।
स्मिथ ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे श्रृंखला अपने नाम करने से महज 1 जीत दूर हैं और मेजबान टीम दबाव में होगी, क्योंकि वह पिछड़ रही है। स्मिथ ने कहा कि मुझे लगता है कि वे थोड़ा दबाव महसूस कर रहे होंगे। निश्चित रूप से इस श्रृंखला के शुरू होने से पहले हम यही सुन रहे थे कि वे 4-0 से जीतेंगे इसलिए वे 1 मैच से पिछड़ रहे हैं और उन्हें वापसी की जरूरत है। 
 
उन्होंने कहा कि हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हासिल करने से महज 1 जीत दूर हैं। यहां चीजें काफी तेजी से बदल सकती हैं इसलिए हम इसे हासिल करने से 1 या 2 सत्र दूर हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि वे थोड़ा दबाव महसूस करेंगे। 
 
जब स्मिथ की टिप्पणी के बारे में कोहली से पूछा गया तो उन्होंने इस 'माइंडगेम' बताते हुए हंसते हुए खारिज करते कहा कि मैं? बतौर टीम? क्या मैं दबाव में दिख रहा हूं? मैं पूरी तरह से सहज हूं। मैं खुश हूं। मैं मुस्कुरा रहा हूं। सही है, ये उनके विचार हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया क्या कह रहा है और कैसी तैयारी कर रहा है? इसके बारे में सोचने के बजाय हमें सिर्फ अपने कौशल पर ध्यान लगाने की जरूरत है। मैं जानता हूं कि प्रेस कांफ्रेंस में इस तरह के 'माइंडगेम' खेलने में वे काफी अच्छे हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हम वैसा ही क्रिकेट खेलेंगे, जैसा हम पिछले 2 साल में खेल रहे हैं और चौथे मैच के बाद देखते हैं कि सीरीज का परिणाम क्या होता है? (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
रामजस विवाद सोची-समझी साजिश