इंग्लैंड दौरा : मैदान में उतरने से पहले विराट और धवन ने किया भांगड़ा, वायरल हुआ वीडियो
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 1 अगस्त से टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज से पहले टीम इंडिया ने एसेक्स के खिलाफ 3 दिवसीय अभ्यास मैच खेला है जो ड्रॉ हो गया है। यह मैच चेम्सफोर्ड में खेला गया था। इस मैच में कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन ने भांगड़ा किया, जो जबर्दस्त हिट रहा। (Video and photo courtesy : Essex Cricket twitter account)
बल्लेबाजी के बाद भारतीय टीम जब क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर उतरी तो क्रिकेटरों का स्वागत ढोल से किया गया। ढोल की आवाज सुनकर विराट और शिखर धवन अपने आपको रोक नहीं पाए। विराट ने ग्रांउड पर उतरकर भांगड़ा शुरू कर दिया था।
कप्तान को भांगड़ा करते देख धवन अपने आपको नहीं रोक पाए और वे भी कोहली के साथ भांगड़ा करना शुरू हो गए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो हो रहा हैट वायरलएसेक्स क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट से विराट कोहली और शिखर धवन का यह भांगड़ा करते हुए वीडियो शेयर किया।