शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Dale Steyn, India, England Cricket Series, Virat Kohli
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 जुलाई 2018 (23:24 IST)

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड जीत का दावेदार : स्टेन

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड जीत का दावेदार : स्टेन - Dale Steyn, India, England Cricket Series, Virat Kohli
मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन मानते हैं कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम कुछ भी हासिल करने में सक्षम है लेकिन आगामी पांच टेस्ट की सीरीज में वह मेजबान इंग्लैंड को प्रबल दावेदार मानते हैं।
 
 
स्टेन ने कहा कि ऐसा इसलिए है क्योंकि इंग्लैंड का तेज गेंदबाजी आकमण थोड़ा बेहतर है। उन्होंने आज यहां कहा, ‘विराट की अगुवाई में यह भारतीय टीम कुछ परिणाम हासिल करने की काबिलियत रखती है। मैं विराट को अच्छी तरह जानता हूं। वह काफी दृढ़ निश्चय वाला खिलाड़ी है। पांच टेस्ट मैच किसी भी एक टीम के लिए अच्छे होंगे और अगर एक टीम शानदार खेलेगी तो दूसरी को पराजय मिलेगी ही।’ 
 
यह 35 साल का तेज गेंदबाज आज यहां ‘गो प्रो ’ के कार्यक्रम में आया हुआ है। उन्होंने कहा, ‘लेकिन मैं विराट को जानता हूं, जिससे यह कड़ी टेस्ट सीरीज होगी। इंग्लैंड के गेंदबाजों में थोड़ा ज्यादा कौशल है और यही अंतर पैदा होगा और यह काफी महत्वपूर्ण होगा।’ 
 
उन्हें यह भी लगता है कि भारतीय आक्रमण में जसप्रीत बुमरा पहले टेस्ट के लिए जबकि भुवनेश्वर कुमार कम से कम तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे, जिससे उनके लिए चीजें आसान नहीं होगी। 
 
स्टेन ने कहा, ‘भारतीय टीम अपने स्पिनरों पर काफी निर्भर होती है और उन्होंने एक दिवसीय क्रिकेट में अच्छा काम भी किया है। इस समय इंग्लैंड में विकेट काफी सपाट है और इसमें इतना टर्न नहीं मिल रहा है, विशेषकर चार दिवसीय काउंटी क्रिकेट में। इसलिए उन्हें अपने तेज गेंदबाजों पर निर्भर रहना होगा। अगर उनकी टीम में ये नहीं खेलेंगे तो वे निश्चित रूप से मुश्किल में आ जाएंगे। ’’ 
 
उन्होंने साथ ही यह भी कहा, ‘मुझे भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है। लेकिन फायदा निश्चित रूप से इंग्लैंड को मिलेगा, वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगा और साथ ही यह लंबा दौरा भी होगा। भारतीय टीम वहां वनडे खेल चुकी है और अभी तक उसका दौरा अच्छा रहा है लेकिन अगर मैं अपना पैसा लगाऊंगा तो वह निश्चित रूप से इंग्लैंड पर होगा। लेकिन यह काफी मुश्किल मुकाबला होगा।’ 
 
स्टेन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इंग्लैंड में मौसम सूखा होगा। इससे काफी रन बनेंगे। लेकिन इंग्लैंड इन हालात का आदी है। घरेलू सीरीज ज्यादातर घरेलू टीम के खाते में ही जाती है।’
ये भी पढ़ें
ओलंपिक कोच मोरियासु जापान की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच होंगे