• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli set to play ranji trophy after 13 years know every detail about delhi vs railway match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : बुधवार, 29 जनवरी 2025 (13:02 IST)

13 साल बाद रणजी मैच खेलने को तैयार कोहली, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच

13 साल बाद रणजी मैच खेलने को तैयार कोहली, जानें कब और कहां देख सकेंगे मैच - virat kohli set to play ranji trophy after 13 years know every detail about delhi vs railway match
Virat Kohli Ranji Trophy Delhi Match : भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 13 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी मैच खेलने के लिए तैयार है। वे 30 जनवरी से अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ होने वाले आखिरी ग्रुप मैच के लिए आयुष बडोनी (Ayush Badoni) की कप्तानी में खेलेंगे। पिछले सप्ताह तक यह मैच कहां देखा जा सकेगा इसकी कोई खबर नहीं थी क्योंकि यह पहले से ही तय किया जाता है लेकिन अब इस मैच को सुबह 9 बजे फैंस स्पोर्ट्स 18 और जिओ सिनेमा पर देख सकेंगे।

गाजियाबाद के मोहन नगर में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 2012 में खेलने के बाद से यह कोहली का पहला रणजी मैच होगा। विराट कोहली के नाम अब तक 80 इंटरनेशनल शतक हैं और वे दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक हैं लेकिन पिछले कुछ वक़्त से उनका बल्ला खामोश रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी वे ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उन्होंने BGT 2024-25 में 9 पारियों में 23.74 की औसत से सिर्फ 190 रन बनाए थे।





वे अकेले नहीं, भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फैंस को निराश किया था जिसके बाद BCCI ने अनुबंधित खिलाड़ी का डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया था, रोहित शर्मा से लेकर ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल सभी ने रणजी ट्रॉफी में भाग लिया लेकिन सिर्फ जडेजा और गिल ने ही अच्छा प्रदर्शन किया।


जडेजा ने सौराष्ट्र की तरफ से दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में 12 विकेट चटकाए वहीँ शुभमन गिल ने पंजाब की और से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ा, हालांकि पहली पारी में वे 4 रन ही बना सके थे और पंजाब की पहली पारी भी 55 के स्कोर पर सिमट कर रह गई थी और पंजाब की टीम इस मैच को जीतने में असफल रही। अब सभी फैंस की नजर स्टार विराट कोहली पर है कि वे रणजी ट्रॉफी में कैसा परफॉर्म करेंगे।  

डीडीसीए के सचिव अशोक शर्मा (Ashok Sharma) ने कहा, ‘‘ हमारे जूनियर खिलाड़ियों के लिए जाहिर तौर पर यह बहुत अच्छा अनुभव होगा क्योंकि उन्हें विराट के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने का मौका मिलेगा। आप हमारी टीम पर नजर डालें तो केवल नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ही भारत के लिए और आईपीएल में विराट के साथ खेले हैं। इस टीम के किसी भी अन्य खिलाड़ी को रणजी ट्रॉफी में विराट के साथ खेलने का अनुभव नहीं है। युवा खिलाड़ी उन्हें देखकर वे बहुत कुछ सीख सकते हैं।’’

मैच की व्यवस्था के बारे में पूछे जाने पर शर्मा ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि विराट की उपस्थिति से मैच का महत्व काफी बढ़ जाएगा। किसी नियमित रणजी मैच के लिए हमारे पास 10 से 12 निजी सुरक्षाकर्मी होते हैं, लेकिन हम निश्चित रूप से सुरक्षा बढ़ाएंगे ताकि विराट के लिए अभ्यास करने में किसी तरह का व्यवधान ना आए।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘हमने दिल्ली पुलिस को भी मैच के बारे में सूचित कर दिया है।’’

दिल्ली टीम:
 
आयुष बदोनी (कप्तान), विराट कोहली, प्रणव राजवंशी (विकेटकीपर), सनत सांगवान, अर्पित राणा, मयंक गुसाई, शिवम शर्मा, सुमित माथुर, वंश बेदी (विकेटकीपर), मनी ग्रेवाल, हर्ष त्यागी, सिद्धांत शर्मा, नवदीप सैनी, यश ढुल , गगन वत्स, जोंटी सिद्धू, हिम्मत सिंह, वैभव कांडपाल, राहुल गहलोत, जितेश सिंह। (भाषा)