गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli ruled out of first ODI due to groin Injury
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 जुलाई 2022 (18:00 IST)

ग्रोइन इंजुरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुए विराट कोहली

ग्रोइन इंजुरी के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुए विराट कोहली - Virat Kohli ruled out of first ODI due to groin Injury
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी तरह फिट नहीं होने के कारण मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में नहीं खेलेंगे।बीसीसीआई ने यह ख़बर दी है कि विराट कोहली और अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले वनडे के लिए नहीं चुना गया। विराट की कमर में हल्का खिंचाव है जबकि अर्शदीप के पेट के दाहिने हिस्से में खिंचाव है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है।

कोहली की चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक
दिया है ताकि वह अगले दो मैचों के लिये उपलब्ध रहें जो क्रमश: 14 जुलाई और 17 जुलाई को खेले जाने हैं।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा ,‘‘ विराट को पिछले मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह बल्लेबाजी के दौरान लगी या क्षेत्ररक्षण के दौरान। संभवत इस कारण ही उनको पहले वनडे में शामिल नहीं किया गया है।’’पता चला है कि कोहली टीम बस में नॉटिंघम से लंदन नहीं आये । इसके पीछे मेडिकल चेक अप एक वजह हो सकती है।

सोमवार को सिर्फ वनडे टीम के लिये चुने गए खिलाड़ियों शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।यही वजह है कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिये टीम का चयन अब मंगलवार को किया जायेगा।

भारतीय खेमे के करीबी सूत्रों ने बताया कि कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी श्रृंखला से आराम मांगा है।इस बीच बीसीसीआई ने कोरोना संक्रमण के खतरे के कारण मैनचेस्टर से वेस्टइंडीज टीम चार्टर्ड विमान से भेजने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें
गावस्कर की खिलाड़ियों को फटकार, 'IPL के वक्त क्यों नहीं लेते आराम'?