• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2017 (22:51 IST)

विराट को लेकर वॉटसन ने दिया यह बयान

विराट को लेकर वॉटसन ने दिया यह बयान - Virat Kohli, Royal Challengers Bangalore
बेंगलुरु। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर शेन वॉटसन का मानना है कि कप्तान विराट कोहली और ओपनर लोकेश राहुल की अनुपस्थिति के बावजूद टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। 
 
विराट 5 अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के 10वें सत्र के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे जबकि राहुल पूरी तरह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वॉटसन ने शनिवार को यहां कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स के आने से टीम काफी संतुलित हो गई, क्योंकि मिल्स निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। 
 
वॉटसन ने कहा कि हम खुशकिस्मत है कि हमारे पास सरफराज खान, केदार जाधव और सचिन बेबी जैसे युवा बल्लेबाज हैं और उनके होने से टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है। लेकिन पहले 2 सप्ताह के लिए विराट का बाहर रहना टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि विराट और राहुल की गैरमौजूदगी से उनकी भूमिका काफी बढ़ गई है और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भी आना पड़ सकता है। 
 
ऑलराउंडर ने कहा कि मैं अपने करियर में कई बार ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर चुका हूं। यदि मेरी भूमिका को लेकर किसी तरह का बदलाव होता है तो बेंगलुरु के हित में अपनी भूमिका को निभाऊंगा। 
 
पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉज द्वारा विराट की आलोचना करने के बारे में वॉटसन ने कहा कि हॉज को अपनी गलती का अहसास हो गया है। खासकर विराट जैसे खिलाड़ियों को लेकर, जो चाहे भारतीय टीम की तरफ से खेल रहे हो या बेंगलुरु की तरफ से, वे हमेशा अपना शत-प्रतिशत देने को तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट पर की गई टिप्पणी को लेकर हॉज ने अपनी गलती के लिए माफी मांग कर ठीक किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नशे में धुत छात्रों ने किया कार का पीछा, स्मृति ईरानी ने सिखाया सबक...