सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli retained by Royal Challengers Bengaluru amid captaincy rumours
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2024 (12:00 IST)

विराट की कप्तानी की अटकलों के बीच कोहली को मिले 21 करोड़ रुपए

Virat Kohli
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की कप्तानी विराट कोहली के पास वापस आ सकती है। यह क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय है। विराट कोहली ने साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरू की कप्तानी से विदा ले लिया था लेकिन उनकी जगह आए फाफ डू प्लेसिस भी टीम के लिए खिताब का सूखा खत्म नहीं कर सके।

विराट कोहली को फ्रैंचाइजी ने 21 करोड़ रुपए देकर रीटेन किया जो रिटेंशन में दूसरा सबसे महंगा दाम है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और विराट कोहली का अटूट नाता है और अगर उनके पास एक भी रिटेंशन होता तो वह कोहली को ही चुनते।

इसके अलावा टीम ने  सिर्फ रजत पाटीदार और यश दयाल को रीटेन किया है। फाफ डू प्लेसिस और मोहम्मद सिराज तक को बैंगलूरू ने जगह नहीं दी।

रिटेंशन : विराट कोहली (21 करोड़ रूपये), रजत पाटीदार ( 11 करोड़ ), यश दयाल ( पांच करोड़ )

कुल : 37 करोड़ , नीलामी के लिये पर्स : 83 करोड़ रूपये , आरटीएम : तीन
ये भी पढ़ें
मुंबई टेस्ट के पहले सत्र में 3 बड़े विकेट मिले भारत को, तीनों ही बाएं हाथ के बल्लेबाज