विराट शीर्ष पर कायम, अश्विन चौथे नंबर पर
दुबई। भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है जबकि स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी में टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं और सातवें से चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की जिसमें विराट बल्लेबाजी में 820 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं। रोहित शर्मा 17वें स्थान पर हैं जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉडरहिल में शतक लगाने वाले लोकेश राहुल को 67 स्थान का लाभ हुआ है और वह 31वें स्थान पर हैं।
न्यूजीलैंड के आरोन फिंच (803) दूसरे और मार्टिन गुप्तिल (754) तीसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 में क्रिस गेल को एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस चौथे और अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद आठवें स्थान पर हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष-10 में भारत के दो खिलाड़ी हैं जिसमें जसप्रीत बुमराह (735) तीसरे और रविचंद्रन अश्विन (684) चौथे स्थान पर हैं। अश्विन ने अपनी रैंकिंग में चार स्थान का सुधार किया है तथा वे पहली बार शीर्ष-5 में शामिल हुए हैं। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री 743 रेटिंग अंकों के साथ पहले और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर (740) दूसरे स्थान पर हैं।
भुवनेश्वर कुमार 67वें और मोहम्मद शमी 82वें स्थान पर हैं। वर्ष 2014 के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा 104वें स्थान पर हैं। मिश्रा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में 24 रन देकर तीन विकेट झटके थे।
विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज 1-0 से अपने नाम करने का फायदा मिला है और इससे उसे तीन रेंटिंग अंक मिले हैं। भारत को दो अंकों का नुकसान हुआ लेकिन अभी भी 126 अंकों के साथ टीम इंडिया दूसरे स्थान पर कायम है। वेस्टइंडीज के 125 अंक है और वह तीसरे स्थान पर हैं। न्यूजीलैंड टीम रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। (वार्ता)