• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Indore, State School table tennis
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 अगस्त 2016 (23:47 IST)

एनडीपीएस, डीपीएस, मिलेनियम, शिशुकुंज अंतिम चार में

एनडीपीएस, डीपीएस, मिलेनियम, शिशुकुंज अंतिम चार में - Other Sports News, Indore, State School table tennis
इंदौर। मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन द्वारा भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वाधान में इलेवन स्पोर्ट्‍स अंतर विद्यालयीन राज्य टेबल टेनिस चैम्पियनशिप 2016 में एनडीपीएस व डीपीएस की टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दो वर्गों के सेमीफाइनल दौर में प्रवेश कर लिया। 
अभय प्रशाल में आयोजित स्पर्धा में जूनियर बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल में डीपीएस ने सत्यसांई विद्या मंदिर को 3-0 से, एनडीपीएस ने सिका 54 को 3-1 से, शिशुकुंज ने सेंट रेफियल को 3-0 से व सिका 78 ने विद्यासागर को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
सीनियर बालिका वर्ग में डीपीएस ने कोलंबिया कान्वेंट को 3-0 से, एनडीपीएस ने चोइथराम नार्थ कैंपस को 32 से, सिका निपानिया ने विद्यासागर को 3-2 से, आईपीएस ने मिलेनियम को 3-1 से परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
जूनियर बालक वर्ग में सिका निपानिया ने विद्यासागर को 3-0 से, शिशुकुंज ने सिका 54 को 3-1 से, मिलेनियम ने भवंस प्रामिनेंट को 3-1 से व एडवांस एकेडमी ने सेंटपॉल को 3-0 से पराजित अंतिम चार में जगह बनाई। 
 
सीनियर बालक वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल दौर के मुकाबलों में सेंटपॉल ने चमेलीदेवी को 3-0 से, सन्मति ने शिशुकुंज को 3-0 से एडवांस एकेडमी ने डेली कॉलेज को 3-0 से विद्यासागर ने सराफा विद्यानिकेतन को डीपीएस ने पिंक फ्लावर को 3-0 से, सिका 78 ने भवंस प्रामिनेंट को 3-1 से, एनडीपीएस ने सिका 54 को 3-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
 
बुधवार को स्पर्धा का पुरस्कार वितरण अपर संचालक शालेय शिक्षा ओएल मंडलोई एवं बैंक ऑफ इंडिया के सहायक महाप्रबंधक सुदीप रतन श्रीवास्तव के आतिथ्य में होगा। 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड ने बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर, तोड़े कई रिकॉर्ड