गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Ravi Shastri, Indian Cricket Team, BCCI
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 अगस्त 2018 (11:43 IST)

लॉर्ड्‍स में शर्मनाक हार के बाद क्या टूट जाएगी कोहली और शास्त्री की जोड़ी

लॉर्ड्‍स में शर्मनाक हार के बाद क्या टूट जाएगी कोहली और शास्त्री की जोड़ी - Virat Kohli, Ravi Shastri, Indian Cricket Team, BCCI
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री सवालों के घेरे में आ गए हैं। खबरों के अनुसार, टीम इंडिया के हाल के प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई दोनों से सवाल-जवाब कर सकता है।


बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार, दोनों से गंभीर सवाल किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि टीम के प्रदर्शन के बाद टीम के कोचों पर भी गाज गिर सकती है। इन दोनों के अलावा फिल्डिंग कोच और बल्लेबाजी कोच संजय बांगर पर भी गाज गिर सकती है।

खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि रवि शास्त्री की शक्तियों को कम किया जा सकता है। टीम चयन को लेकर रवि शास्त्री और विराट कोहली लगातार सवालों के घेरे में आ रहे हैं। लॉर्ड्‍स में टीम इंडिया को मिली हार के बाद कोहली ने भी माना था कि टीम का चयन सही नहीं था।

अब तक इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन खास नहीं रहा है। टीम के खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी, क्षेत्ररक्षण तीनों में असफल रहे हैं। ऐसे में बीसीसीआई टीम के प्रदर्शन को लेकर इन दोनों से सवाल जवाब कर सकता है। निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया प्रशसंकों के निशाने पर आ गई है।
ये भी पढ़ें
आजादी : एक शब्द कितने मायने!