गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Actress Anushka Sharma, Social Media, Troll
Written By
Last Modified: सोमवार, 13 अगस्त 2018 (16:52 IST)

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा ने दिया यह जवाब...

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं अनुष्का शर्मा ने दिया यह जवाब... - Actress Anushka Sharma, Social Media, Troll
मुंबई। लंदन में भारतीय उच्चायुक्त के कार्यालय में ली गई भारतीय क्रिकेट टीम की एक तस्वीर में दिखने के लिए सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करने वाली अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने कहा कि वह इन चीजों पर ध्यान नहीं देतीं।


तीस वर्षीय अभिनेत्री ने कहा कि इस तस्वीर में उनकी मौजूदगी से कोई नियम नहीं टूटा। उन्होंने कहा, जिसे भी स्पष्टीकरण देना था, वह दे दिया गया। ट्रोलिंग की गई। मैं ट्रोल को लेकर प्रतिक्रिया नहीं देती, उन पर ध्यान नहीं देती।

अनुष्का ने अपनी आगामी फिल्म ‘सुई-धागा’ का ट्रेलर जारी किए जाने के मौके पर कहा, जो भी हुआ वह दिशानिर्देशों के अनुरूप था। जो भी होगा, वह दिशानिर्देशों के तहत होगा। यह बेकार का मुद्दा है। तस्वीर में अनुष्का अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एवं पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर उच्चायुक्त के कार्यालय में एक आधिकारिक रात्रिभोज के दौरान ली गई थी।

बीसीसीआई ने भी तस्वीर अपने ट्विटर खाते पर डाली थी और उसे भी प्रशंसकों की आलोचना का सामना करना पड़ा जिनका कहना था कि क्रिकेट संघ ने दूसरे खिलाड़ियों की पत्नियों या गर्लफ्रेंड को आमंत्रित ना कर नियम तोड़े। बाद में बीसीसीआई के सूत्रों ने एक अखबार से कहा कि अनुष्का को उच्चायुक्त और उनकी पत्नी ने आमंत्रित किया था और उनकी मौजूदगी दिशानिर्देशों के तहत थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
खूबसूरत वैजयंती माला के हिन्दी सिनेमा में योगदान, अफेयर और किस्से