• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli nudged past Ricky Ponting and Sachin Tendulkar
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 जनवरी 2023 (17:48 IST)

रिकॉर्ड तोड़ पारी से वनडे के किंग बने विराट कोहली, सचिन और पोंटिंग तक को छोड़ा पीछे

रिकॉर्ड तोड़ पारी से वनडे के किंग बने विराट कोहली, सचिन और पोंटिंग तक को छोड़ा पीछे - Virat Kohli nudged past Ricky Ponting and Sachin Tendulkar
श्रीलंका के खिलाफ रविवार को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में  खेले गए तीसरे और आखरी एकदिवसीय मैच में विराट ने अपना 74वां शतक बनाकर कई रिकार्ड्स अपने नाम किए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 110 गेंदों में 166 रन बनाकर भारतीय टीम को सीरीज अपने नाम करने में मदद की।

श्रीलंका बनाम इंडिया वनडे सीरीज में विराट कोहली का यह दूसरा शतक था, जबकि वनडे करियर में यह उनका 46वां शतक है. इस शतक के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर के 49 ODI शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अपना एक और कदम आगे बढ़ा लिया हैं, साथ ही साथ विराट कोहली महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक बनाने वाले टॉप 5 खिलाडियों की सूचि में पांचवे स्थान आ चुके हैं।

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे मैच में टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैंसला किया था। शुभमन गिल और विराट कोहली के शतकों ने भारतीय टीम को श्रीलंका के सामने 391 जैसा विशाल टारगेट रखने में मदद की। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने 4, शमी और कुलदीप ने 2-2 विकेट लेकर श्रीलंका की पारी 73 पर समेट दी थी जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 371 रनों से जीत कर किसी टीम को सबसे ज़्यादा रनों से हराने का एक नया रिकॉर्ड कायम किया।

3 साल तक करना पड़ा था शतक का इंतजार

एक समय ऐसा भी था जब विराट और उनके फैंस ने 3 सालों तक उनके 71वे शतक का  इंतज़ार किया था और आज दौर यह है कि विराट उनकी पिछली चार पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में कोहली ने शतक बना कर अपने और अपने फैंस का तीन साल का इंतज़ार ख़त्म किया था उसके बाद उनका शतक देखने के लिए उनके चाहने वालों को ज़्यादा  इन्तेज़ार नहीं करना पड़ा।

2022 के अंत में विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 72वा शतक जड़ा और 2023 के शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ दो शतक लगाकार विराट कोहली ने ये ऐलान तो कर दिया है कि यह साल वह अपने नाम करके ही रहेंगे। विराट का कहना है कि वह अभी मानसिक रूप से ऐसी जगह पर हैं जहाँ वे काफी रिलैक्स महसूस कर रहे हैं और वह रिलैक्स होकर सिर्फ अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
317 रनों की रिकॉर्ड तोड़ हार के बाद श्रीलंका के कोच और कप्तान पर गिर सकती है गाज