सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 जून 2015 (15:54 IST)

विराट-धोनी ने खड़ा किया 'धर्मसंकट' !

Virat Kohli
बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय टीम ने ढाका के अधिकारियों के सामने धर्म संकट खड़ा कर दिया है। यह धर्मसंकट विराट और धोनी के सुइट को लेकर है। प्रोटोकॉल के अनुसार विदेशी दौरे पर गई टीम इंडिया के कप्तान, कोच और मैनेजर के लिए सुइट की व्यवस्था की जाती है। 
टीम के शेष खिलाड़ी साधारण कमरों में ठहरते हैं। अब ‍अधिकारियों को मुश्किल तब आएगी जब वन-डे टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी बांग्लादेश पहुंचेंगे। तब कोहली से धोनी के लिए सुइट खाली करने के लिए कहना व्यवहारिक रूप से ठीक नहीं होगा। ऐसे में अधिकारियों को अधिकारियों को धोनी के लिए अतिरिक्त सुइट बुक करना होगा।