शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli made Chahal brave baller
Written By
Last Modified: सेंट मौरित्ज , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2018 (14:58 IST)

विराट ने चहल को साहसी गेंदबाज बनाया : विटोरी

विराट ने चहल को साहसी गेंदबाज बनाया : विटोरी - Virat Kohli made Chahal brave baller
सेंट मौरित्ज। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल में काफी आत्मविश्वास भरा है जो वनडे क्रिकेट में उसकी अप्रतिम सफलता की कुंजी बना। चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में तीन मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के कोच विटोरी ने कहा कि युजवेंद्र साहसिक गेंदबाज है और यह आसान नहीं होता जब आप चिन्नास्वामी जैसे बल्लेबाजों के मददगार छोटे मैदान पर इतने आईपीएल मैच खेले हों। 
 
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वह बल्लेबाजों पर आक्रमण के लिए तैयार है और विराट ने आरसीबी में तथा अब भारतीय टीम में रहते उसमें यह आक्रामकता भरी है। इसका फायदा अब मिल रहा है।
 
कोहली की कप्तानी के बारे में काफी कुछ कहा जा चुका है और विटोरी ने कहा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने को तत्पर रहता है।
 
उन्होंने कहा, 'विराट के साथ आरसीबी के लिये काम करते समय मैने देखा कि उसके बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि वह सुनने और सीखने को तत्पर रहता है।' 
 
विटोरी ने कहा कि मुझे उसके दोनों पहलू पसंद है। आक्रामकता और छटपटाहट जो वह मैदान पर दिखाता है और मैदान से बाहर जो वह सीखने की कोशिश करता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारतीय महिला टीम की नजरें श्रृंखला 3-0 से जीतने पर